पेरिस में पीव सिंधु ने लहराया तिरंगा, देखें ओपनिंग सेरेमनी की तस्वीरें

photo credit: instagram
पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी बहुत ही शानदार रही। इस सेरेमनी में पीवी सिंधु और शरत कमल ने तिरंगा लहराया।
पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को हुई, जिसकी भव्य तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
भारतीय समय के अनुसार सेरेमनी रात में करीब 11 बजे शुरू हुई थी, जो करीब 3 से 4 घंटे तक चली।
पेरिस ओलंपिक में कुल 117 भारतीय एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि ओपनिंग सेरेमनी में सिर्फ 78 एथलीट्स ने ही शिरकत की थी।
ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने वाले भारतीय पुरुष एथलीट्स कुर्ते में दिखाई दिए थे, जबकि महिलाएं साड़ी में नज़र आई थीं।
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान पेरिस में काफी बारिश हुई। हालांकि बारिश के बावजूद भी सेरेमनी में खूब जोश देखने को मिला।
यह ओलंपिक के इतिहास की ऐसी ओपनिंग सेरेमनी थी, जो किसी मैदान में नहीं बल्कि बाहर हुई। यह उद्घाटन समाहोर सीन नदी पर हुआ।
इस समारोह को देखने के लिए लाखों लोग पहुंचे थे। वहीं ओपनिंग सेरेमनी में मशहूर सिंगर लेडी गागा और आरियाना ग्रांडे भी पहुंची थी।
समारोह में लेडी गागा ने अपने परफॉर्मेंस से खूब महफिल लूटी। लोगों को उनका गाना खूब पसंद आया।
इस उद्घाटन समारोह में भारतीय दल ने 84वें नंबर पर सीन नदी में परेड की।. भारतीय दल में पीवी सिंधु और अचंता शरत कमल ने तिरंगा लहराया।
सेरेमनी में एफिल टॉवर के लाइट शो ने तो मानिए चार चांद ही लगा दिए। अंधेरे हुए इस लाइट शो का कई लोगों ने लुत्फ उठाया।
बता दें कि भारत ने पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान का आगाज ओपनिंग सेरेमनी से एक दिन पहले यानी 25 जुलाई को किया था।