क्या आप भी रखते हैं ऐसे पासवर्ड, हो सकते हैं हैकिंग का शिकार

(Photo Source- Social Media)
फोन और डेटा को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी या ऐप की तरफ से पासवर्ड फीचर दिया जाता है।
आपके फोन को हैक होने से बचाने में पासवर्ड बेहद अहम भूमिका निभाते हैं।
अक्सर लोग पासवर्ड भूलने की डर से सबसे आसान अंकों या शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।
और यहीं गलती यूजर के लिए भारी पड़ सकती है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनियाभर में सबसे कमजोर पासवर्ड रखने में भारतीय अव्वल हैं।
भारतीय लोगों में सबसे आम पासवर्ड है- 123456.
शोध के मुताबिक, 2023 में ‘123456’ भारतीयों और दुनियाभर में सबसे आम पासवर्ड था।
रिपोर्ट बताती है कि 70 फीसदी पासवर्ड क्रैक करने में एक सेकेंड का भी समय नहीं लगता है।
साइबर अपराधी कमजोर पासवर्ड का ही फायदा उठाते हैं। वह ऐसे लोगों को निशाना बनाते हैं जो कमजोर पासवर्ड रखते हैं।
दुनिया के लगभग एक तिहाई सबसे लोकप्रिय पासवर्ड पूरी तरह से नंबर वाले होते हैं जैसे कि ‘123456789’, ‘12345’, ‘000000’ आदि।
इसके अलावा लोगों के पासवर्ड में ऐसे शब्द भी पाए गए, जो किसी खास जगह का नाम हैं।
साथ ही ‘एडमिन’ शब्द इस साल भारत और कई अन्य देशों में सबसे आम पासवर्डों में से एक बन गया है।