एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज आसिफ अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।
33 साल के आसिफ ने सोमवार, 1 सितंबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करके संन्यास की घोषणा की। उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान की जर्सी पहनना उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा।
आसिफ अली ने 2018 में पाकिस्तान के लिए टी20 और कुछ महीनों बाद वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्हें टीम में पावर हिटर और फिनिशर के रूप में शामिल किया गया।
शुरुआत में उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेलीं, लेकिन लगातार प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पाए। पिछले दो साल से वे नेशनल टीम से बाहर थे।
आसिफ अली ने एक बार दावा किया था कि वह रोजाना नेट्स में 150 छक्के लगाते हैं। यह बयान चर्चा में आया, लेकिन मैदान पर उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।
2022 के एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने एक मैच जिताने वाली पारी खेली। लेकिन भारत के खिलाफ उनके रन कम रहे। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के खिलाफ सिर्फ 2 रन बनाए।
आसिफ अली ने कुल 79 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। टी20 में 58 मैच, 577 रन और स्ट्राइक रेट 133 रहा। वनडे में 21 मैच, 382 रन और औसत 25 रहा।
उनका आखिरी वनडे अप्रैल 2022 में और आखिरी टी20 अक्टूबर 2023 में खेला गया। इसके बाद वे टीम से बाहर थे।
उनके प्रदर्शन की वजह से आलोचना हुई। फैंस को उम्मीद थी कि उनके बड़े शॉट्स टीम के लिए निर्णायक साबित होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।