रवींद्र जडेजा ने PM मोदी को अनोखे अंदाज में किया बर्थडे विश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है। देश-विदेश से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं।
भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन पर खास अंदाज में बधाई दी।
जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी संग अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया।
उन्होंने बताया कि साल 2010 में वे पहली बार मोदी जी से मिले थे। उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
यह मुलाकात साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोटेरा स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान हुई थी।
जडेजा ने कहा कि उस वक्त महेंद्र सिंह धोनी ने उनका परिचय पीएम मोदी से कराया था।
धोनी ने कहा ये रवींद्र जडेजा हैं । तब मोदी जी ने मुस्कुराते हुए कहा ये तो अपना लड़का है, इसका ध्यान रखना।
जडेजा ने बताया कि मोदी जी के यह शब्द सुनकर उन्हें बहुत गर्व और खुशी महसूस हुई।
उन्होंने कहा कि इतने बड़े शख्स के मुंह से ये सुनना एक अलग अनुभव था, जिसे वो कभी नहीं भूल सकते।
जडेजा ने इस वीडियो को #MyModiStory के नाम से शेयर किया और पीएम मोदी के लिए ढेरों शुभकामनाएं दीं।