विराट कोहली ने वनडे से भी लिया सन्यास? जानें सच

photo credit: social media
विराट कोहली के लिए हाल का समय वनडे करियर में बहुत मुश्किल भरा रहा है।
गुरुवार को एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में भी वह शून्य पर आउट हो गए।
इससे पहले पर्थ में भी विराट बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे थे।
अपने 17 साल के वनडे करियर में यह पहली बार है जब वह लगातार दो मैच शून्य पर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके संन्यास की चर्चा शुरू हो गई।
एडिलेड में पवेलियन लौटते समय विराट के चेहरे पर निराशा और हताशा साफ नजर आई।
स्टैंड में बैठे फैंस ने उन्हें खड़े होकर तालियां बजाकर अभिवादन किया, जिसे विराट ने स्वीकार किया।
लोग कह रहे हैं कि विराट ने अपने फेवरेट एडिलेड मैदान पर आखिरी बार खेला और फैंस को धन्यवाद दिया।
हालांकि, विराट ने कई बार कहा है कि वह 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, इसलिए यह पूरी तरह संन्यास नहीं माना जा सकता।
अब सबकी नजरें सिडनी में होने वाले तीसरे वनडे पर हैं, जो उनके वनडे फॉर्मेट के भविष्य को तय कर सकता है।