TRENDING TAGS :
क्यों बिलबिला उठे चौधरी अजीत सिंह, एक सवाल ही तो था
शामली : राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह दो दिन से आगामी 2019 के चुनाव को लेकर जनपद में डेरा डाले हैं। सिंह साहेब अपने वोट बैंक को थामने के लिए 2013 के दंगों से जाट मुस्लिमो के बीच की खाई समाप्त कर सौहार्द कायम करने में लगे है। लोकसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर अजित भड़क उठे और पत्रकार पर आग बबूला हो आपा खो बैठे।
ये भी देखें :राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बसपा उम्मीदवार का किया समर्थन
दरअसल शनिवार को शामली शहर के कैराना रोड स्थित एक बारात घर में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अजीत सिंह से लोकसभा चुनाव में गठबंधन के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि गठबंधन से कोई सरकार नही चल सकती। इस पर एक पत्रकार ने अजीत सिंह से सवाल किया कि आपने अब तक सबसे ज्यादा गठबंधन किए हैं। जिस बात पर अजीत आपा खो बैठे। दूसरी पार्टियो के गठबंधन गिनवाने शुरू कर दिए। झल्लाते हुए बोले- जाओ उन पार्टियो से पूछो पहले जिन्होने गठबंधन किया है। यह सवाल मुझसे ही क्यों करते हो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!