Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
रामपुर में अमर चैलेंज- आ गया हूं मैं, आओ आजम मुझे बंद कर दो
रामपुर : पूर्व सपा नेता और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह आज उस रामपुर में थे, जो सपा के फायर ब्रांड नेता आजम खान का गढ़ कहा जाता है। अमर ने यहां चैलेंज देते हुए कहा, आ गया हूं मैं। आओ आजम मुझे बंद कर दो। लगता है बकरीद की कुर्बानी से आजम खान का पेट नहीं भरा है। मेरी कुर्बानी से मेरी मासूम बच्चियों की जान बचती है तो कुर्बान होने के लिए तैयार हूं।
अमर सिंह ने आजम खान के साथ ही सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश पर हमला करते हुए कहा कि मैं आजम को नहीं गुनहगार मुलायम सिंह और अखिलेश यादव को मानता हूं। क्योंकि वे आजम खान पर कार्रवाई नहीं करते।
उन्होंने कहा, हिंदुत्व का मतलब हिंदुस्तानियत से है, हिंदुत्व का कुंभकरण जागेगा और वो रसगुल्ले की तरह आजम खान जैसे लोगो को लील जाएगा।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!