TRENDING TAGS :
बीजेपी की जनसुनवाई : सपा सरकार में हुए भ्रष्टाचार की भी शिकायत
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर शनिवार को कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जनसुनवाई की। इसमें 127 लोगों की शिकायतें मौर्य के सामने आई, जिन पर उन्होंने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई केंद्र में बीती समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के कार्यकाल में नौकरियों को लेकर हुए भ्रष्टाचार की शिकायतें भी आई। मौर्य ने इन शिकायतों को संबधित विभागों को जांच के लिए भेज दिया।
ये भी देखें : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का दावा, यूपी में हुई सपा सरकार से 4 गुना ज्यादा गेहूं खरीद
जनसुनवाई के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "मोदी सरकार की तीन साल की उपलब्धियां बेमिसाल हैं। कृषि क्षेत्र में हम देखें तो मंडी सुधार प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए ई-मंडी पायलट प्रोजेक्ट शुरू, जिसमें आठ राज्यों की 21 मंडियां शामिल हैं। इससे एक ही राज्य की अलग-अलग मंडियों के अलग-अलग नियम एवं लाइसेंस में एकरूपता लाने में सफलता मिली है। अब तक 12 राज्यों की 365 मंडियों से प्रस्ताव मिले। नई खाद नीति के तहत घरेलू उत्पादन और ऊर्जा दक्षता बढ़ाना और खाद उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाना। कृषि लागत मूल्य में हो रही वृद्धि में कटौती और उपज का उचित मूल्य दिलाना। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना।"
भाजपा मीडिया प्रभारी ने बताया कि रविवार को जनसमस्याओं को निस्तारित करने के राज्यमंत्री मोहसिन रजा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक उपस्थित रहेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


