बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बोले योगी, जातिवाद-परिवारवाद खत्म, सिर्फ राष्ट्रवाद रहेगा

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार बनने से हलचल है, क्योंकि जातिवाद, तुष्टीकरण और परिवारवाद की राजनीति ख़त्म हो गई। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब सिर्फ राष्ट्रवाद की राजनीति ही चलेगी। मोदी जी ने सुशासन का मॉडल रखा है सिर्फ़ उसे ही लागू करना है।

zafar
Published on: 1 May 2017 5:50 PM IST
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बोले योगी, जातिवाद-परिवारवाद खत्म, सिर्फ राष्ट्रवाद रहेगा
X

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक जारी है। बैठक को मुख्यमंत्री योगी संबोधित कर रहे हैं। योगी ने कहा कि सब सोच रहे हैं की मोदी जी ने किस नमूने को प्रदेश में भेज दिया है। उन्होंने कहा कि पद और प्रतिष्ठा का सवाल नहीं है बल्कि यह परीक्षा है। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि वह अटलजी के कहे अनुसार ही काम करेंगे।

जातिवाद खत्म, सिर्फ राष्ट्रवाद

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार बनने से हलचल है, क्योंकि जातिवाद, तुष्टीकरण और परिवारवाद की राजनीति ख़त्म हो गई। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब सिर्फ राष्ट्रवाद की राजनीति ही चलेगी। मोदी जी ने सुशासन का मॉडल रखा है सिर्फ़ उसे ही लागू करना है।

संबोधन के दौरान योगी ने अपने फ़ैसले बताए। योगी ने कहा कि सरकार के कार्यकर्ता को सरकार के काम जानने का अधिकार है। उन्होंने अपने पैसले बताते हुए कहा कि सरकार गठन के अंदर ही प्रदेश में 24 घंटे में एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन हो गया।

आएगा निवेश

मुख्यमंत्री योगी ने कार्यसमिति में कहा कि जो उद्योगपति यूपी से बाहर चले गए थे, अब वे वापस आ रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें कोई सुविधा नहीं चाहिये। बस, सुरक्षा का विश्वास हो गया, इसलिए वापस आएंगे।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि कोरिया की एक कंपनी उत्तर प्रदेश में 2500 करोड़ का निवेश करने को तैयार है।

किसानों को लाभ,वीआईपी कल्चर खत्म

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि किसी भी अच्छे काम का विरोध होता है। एनजीटी ने 2014 में अवैध बूचड़खाने बंद करने को कहा था। पहले छुरेबाजी होती थी। हमने एक झटके में सब ख़त्म कर दिया। एक हफ्ते में ही यह वादा निभा दिया।

मुख्यमंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मानक पूरा करो तो सरकार नहीं छेड़ेगी। लेकिन जो मानक पूरे नहीं करेगा, उसकी दुकान नहीं खुलेगी।

मुख्यमंत्री योगी ने यह भी कहा कि मंदिर-मस्जिद या बस्ती के पास शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में किसान के क़र्ज़ और सातवें वेतन आयोग का बहुत भार है। लेकिन सरकार 86 लाख किसानों को फ़ायदा पहुंचाएगी।

योगी ने कहा कि आलू किसान के लिए पहली बार समर्थन मूल्य से ज़्यादा मूल्य मिल रहा है।

सरकार की पहल से यूपी कई साल बाद चीनी उत्पादन में नम्बर एक हुआ और 5500 करोड़ का भुगतान भी सरकार ने करा दिया

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आने के बाद बिजली में वीआईपी कल्चर ख़त्म कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जहां लाइन लॉस कम होगा वहां 24 घंटे बिजली मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कार्यसमिति में ऐलान किया कि 15 जून तक प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएंगी।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार को कल्याणकारी योजनाओं से मतलब नहीं था।

सरकार का प्रेजेंटेशन होगा

मुख्यमंत्री ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय गरीब कल्याण कार्ड सर्वे शुरू करने का ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि अब किसी योजना पर किसी गुंडे, माफिया या परिवार का कब्जा नहीं होगा।

उन्होंने लोगों से कहा कि हमें कानून हाथ में लेने की जरूरत नहीं है, बस सरकार तक बात पहुंचा दें, सरकार निपटेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार के काम का प्रेजेंटेशन होगा. यह प्रेजेंटेशन कल राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सामने होगा।

कार्यसमिति की बैठक से पहले पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यसमिति में जनता और पार्टी को धन्यवाद दिया। दो दिन की इस कार्यसमिति में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पेश होंगे। कार्यसमिति का समापन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे।

माना जा रहा है कि यह कार्यसमिति 2019 का ब्लू प्रिंट तैयार करेगी ताकि मुख्यमंत्री योगी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को रिटर्न गिफ्ट दे सकें। यही वजह है कि योगी की अगुवाई में भाजपा का थिंक टैंक प्रदेश कार्यसमिति के जरिए मंथन में जुट गया है।

आगे स्लाइड्स में कार्यसमिति बैठक के कुछ और फोटोज...

LIVE: बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बोले योगी, जातिवाद-परिवारवाद खत्म, सिर्फ राष्ट्रवाद रहेगा

LIVE: बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बोले योगी, जातिवाद-परिवारवाद खत्म, सिर्फ राष्ट्रवाद रहेगा

LIVE: बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बोले योगी, जातिवाद-परिवारवाद खत्म, सिर्फ राष्ट्रवाद रहेगा

LIVE: बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बोले योगी, जातिवाद-परिवारवाद खत्म, सिर्फ राष्ट्रवाद रहेगा

zafar

zafar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!