गांधी जयंती पर कारागार मुख्यालय का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

sudhanshu
Published on: 1 Oct 2018 9:51 PM IST
गांधी जयंती पर कारागार मुख्यालय का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
X

लखनऊ: महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ डा सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ में नवनिर्मित कारागार मुख्यालय का लोकार्पण करेंगे। इसके पहले सीएम प्राचीनकाल से कारागारों में उपयोग हो रही सामग्रियों, आजादी के महानायकों से जुड़े अभिलेखों और पत्रों से संबंधित संग्रहालय को भी देखेंगे। बंदियों द्वारा बनाई गई औदयोगिक व दस्तकारी सामग्री की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

47 करोड़ की लागत से तैयार हुआ भवन

यह भवन दस हजार वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में बना है। पूरी तरह वातानुकूलित छह मंजिला कारागार मुख्यालय भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था यूपी राजकीय निर्माण निगम ने किया है। जिसकी लागत 47.61 करोड़ रूपये है। भवन के बेसमेंट में पार्किंग स्थल बनाया गया है। भवन में अतिथि गृह, संग्रहालय, पुस्तकालय, अभिलेखागार, सभाकक्ष, नियंत्रण कक्ष, बहुउददेशीय हाल, कैंटीन और जरूरी कार्यालय कक्ष बनाए गए हैं। परिक्षेत्रीय कार्यालय का निर्माण भी इसी भवन में कराया गया है। 150 व्यक्तियों की क्षमता का आधुनिक आडियो—वीडियो—विजुअल सिस्टम के साथ सभागार भी निर्मित है। स्टाफ के रहने के लिए टाइप—2 के 12 आवासों का निर्माण कराया गया है।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!