TRENDING TAGS :
अचानक अस्पताल पहुंचे हेल्थ मिनिस्टर, गंदगी देख लगाई फटकार
बहराइच: स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत को देखने के लिए शनिवार की शाम स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अचानक जिला अस्पताल पहुंच निरीक्षण किया। इस दौरान स्वस्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल में बने सभी वार्डों को देखा और इलाज को लेकर मरीजों से बात भी की। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में गंदगी को देखकर सीएमएस और सीएमओ को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द इसमें सुधार के निर्देश दिये। इस दौरान सी एम ओ की और से चाय व नाश्ते का अनुरोध पर मंत्री ने उन्हें झिड़कते हुये कहा कि मैं काम करने वाला व्यक्ति हु और जल्दी थकता नहीं। अस्पताल के निरीक्षण के बाद वो लखनऊ के लिये निकल गये।
प्रदेश में जल्द दूर होगी डॉक्टर्स की कमी
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह शनिवार को आधिकारिक दौरे पर पड़ोसी जनपद श्रावस्ती गये हुये थे। जहां से लौटते वक्त वो अचानक बहराइच के जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गये। अचानक विभागीय मंत्री के अस्पताल में होने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मंत्री ने आपातकालीन सेवाओं समेत चिल्ड्रेन वार्ड व आई सी यू का दौरा कर मरीजों से हाल जाना। इस मौके पर अस्पताल परिसर व वार्डों में जानवर व गंदगी को उन्होंने नाराजगी जताते हुये मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों से जल्द से जल्द व्यवस्थाओं में सुधार लाने की बात कही। औचक निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आज प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर्स और स्टाफ की कमी है उसके बावजूद हम बेहतर सेवा उपलब्ध करवा रहे हैं। आगे और भी कई सुविधाएं लेकर हम जनता के सामने आएंगे। आज के निरीक्षण में मौके पर कई कमियां मिली हैं। जिन्हें दुरुस्त कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। शाम से रात के वक्त जिला अस्पताल में ई सी जी की सुविधा न होने की भी जानकारी मिली है। इसे भी जल्द दूर कर लिया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


