TRENDING TAGS :
पूर्व सपा विधायक की महिला मित्र का हाईवोल्टेज ड्रामा, आत्मदाह की कोशिश
सुलतानपुर: सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा और उनकी महिला मित्र के मध्य विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को शहर के बस स्टेशन पर पूर्व विधायक के पेट्रोल पम्प पर उनकी महिला मित्र ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया। महिला ने जहां पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ की वहीं अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया है। ख़बर पाकर एसपी ने सीओ सिटी श्यामदेव को जांच के लिए निर्देशित किया है।
महिला मित्र ने जमकर की तोड़-फोड़
सोमवार को कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी समरीन नाम की महिला सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा के पेट्रोल पंप पर पहुंच गई और वहां अराजकता फैलाना शुरू कर दिया। घटना के दौरान 2 कार के शीशे तोड़े गए। शीशे तोड़ने के दौरान समरीन को भी चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पेट्रोल पंप की नाजिल से अपने ऊपर पेट्रोल छिड़का और आत्मदाह का प्रयास किया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि पीड़ित पक्ष से कोई सामने नहीं आया है। वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि घटना की पड़ताल कराई जा रही है। श्याम देव सीओ सिटी से रिपोर्ट ली जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!