TRENDING TAGS :
हिमाचल में भाजपा का एक साल, मंत्री जी ने बताया पीएम के विशेष स्नेह का फल
हिमाचल प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह ने प्रदेश में भाजपा सरकार का एक साल पूरा होने पर राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और प्रदेश में भाजपा के एक साल के कार्यकाल को 'गुड गवर्नेंस' की मिसाल के तौर पर प्रदर्शित किया। मंत्री गोविंद सिंह ने कहा, इस कम समय में अर्जित की गई उपलब्धियां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल प्रशासनिक नेतृत्व और केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रदेश से विशेष स्नेह का फल है।
शिमला : हिमाचल प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह ने प्रदेश में भाजपा सरकार का एक साल पूरा होने पर राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और प्रदेश में भाजपा के एक साल के कार्यकाल को 'गुड गवर्नेंस' की मिसाल के तौर पर प्रदर्शित किया।
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा, इस कम समय में अर्जित की गई उपलब्धियां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल प्रशासनिक नेतृत्व और केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रदेश से विशेष स्नेह का फल है। एक साल के भीतर प्रदेश के लिए केंद्र से विभिन्न योजनाओं के तहत नौ हजार करोड़ रुपए प्राप्त करना राज्य सबसे बड़ी उपलब्धि है।
ये भी देखें : सीएम योगी की अधिकारियों के साथ बैठक, आवारा पशुओं से फसल बचाने को बनी कमेटी
उन्होंने कहा, विपक्ष के नेता प्रदेश पर बढ़ते ऋण के प्रति चिंता व्यक्त कर रहे हैं लेकिन वो भूल गए हैं कि खुद सता में रहते हुए उन्होंने किस प्रकार इस बोझ को 46,500 करोड़ तक पहुंचा दिया और प्रदेश के विकास व युवाओं के लिए अवसरों की तलाश के लिए कोई कदम नहीं उठाया। जबकि वर्तमान सरकार ने एक साल में ही अनेक दूरदर्शी निर्णय लिए हैं और उन पर कार्य भी कर रही है।
ये भी देखें : नए साल में सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकने को IT नियमों में हो सकता है संशोधन
मंत्री ने कहा कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने आगामी जून माह में प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने व युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए एक निवेश मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इस पर सरकारी अधिकारी बड़ी संजीदगी से कार्य कर रहे हैं। हम निर्धारित लक्ष्य 80 हजार करोड़ के निवेश से कहीं अधिक निवेश प्राप्त करने में सफल होंगे, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के द्वार भी खुलेंगे।
ये भी देखें : मिशन 2019: अमित शाह ने नियुक्त किए 17 राज्यों के नए प्रभारी
गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने एक साल के कार्यकाल में प्रदेश में माफियाओं का दमन करने में सफल रही है। प्रदेश में वन, भूमि और खनन माफिया के गत एक साल में हौसले ध्वस्त हुए हैं और हम एक पारदर्शी शासन प्रदान करने में सफल हुए हैं। वन माफिया पर नकेल कसने के लिए हमने वन रक्षकों को हथियार प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिसमे आने वाले समय में और विस्तार किया जाएगा। साथ ही वन विभाग ने वन, अग्नि और जंगली जानवरों के नियन्त्रण को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!