संत कबीर अकादमी के शिलान्यास पर हुआ शाही आयोजन, लागत के बराबर खर्चा

sudhanshu
Published on: 28 Jun 2018 9:48 PM IST
संत कबीर अकादमी के शिलान्यास पर हुआ शाही आयोजन, लागत के बराबर खर्चा
X

लखनऊ: संत कबीर अकादमी की लागत 24 करोड़ रुपये है। इसके शिलान्यास के प्रचार पर बीजेपी सरकार ने करीबन इतनी ही रकम खर्च कर दी है। बसपा सुप्रीमों मायावती ने योगी सरकार पर यह आरोप लगाते हुए शिलान्यास कार्यक्रम को चुनावी स्वार्थ के लिए पूर्वांचल की आंख में धूल झोंकने का प्रयास करार दिया।

ये भी पढ़ें: योगी जी! राजधानी में ही दर्जनों अवैध स्‍कूल, ऐसे हो रहा खेल

पूर्वांचल राज्य बनाए बिना विकास संभव नहीं

मायावती ने कहा कि बसपा सरकार में संत कबीर नगर के नाम से अलग ज़िला बनाया गया। पूर्वांचल राज्य बनाये बिना प्रदेश के पूर्वी अंचल का विकास संभव नहीं है। इस सिलसिले में बसपा सरकार के समय विधानसभा से पारित प्रस्ताव केन्द्र सरकार के पास लम्बित है, मोदी सरकार को इस पर सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: मोदी के ‘गढ़’ में तोगड़िया के तीखे तेवर, राम मंदिर के बहाने सरकार को घेरा

मायावती ने गुरूवार को एक बयान जारी कर कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने पूर्वांचल के लिए विकास के लिए अब तक जो काम किए हैं। वह ऊँट के मुंह में ज़ीरे के बराबर हैं। सिर्फ ‘‘अकादमी‘‘ बनाने के लालीपाप से पूर्वांचल का विकास शताब्दियों तक सम्भव नहीं हो पाएगा। लोकसभा चुनाव नजदीक आ चुका है तो पीएम मोदी को सन्त कबीर की याद आ रही है, यह वोट बैंक की स्वार्थी राजनीति नहीं तो और क्या है।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!