Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
अरूणाचल के मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और खांडू से नयी सरकार के शपथ ग्रहण करने तक बने रहने को कहा है।
इटानगर: अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने रविवार को राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा को अपना इस्तीफा सौंप दिया और राज्य की छठी विधानसभा भंग करने का अनुरोध किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और खांडू से नयी सरकार के शपथ ग्रहण करने तक बने रहने को कहा है।
ये भी देखें :हमले की धमकी के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
उल्लेखनीय है कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा को विधानसभा चुनाव में 60 सदस्यीय विधानसभा में 41 पर जीत मिली है।
जदयू को सात, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को पांच और कांग्रेस को चार सीटें मिली है।
भाजपा ने राज्य में लोकसभा की दोनों सीटों पर भी जीत दर्ज की है।
(भाषा)
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!