Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
MP चुनाव:अखिलेश यादव का तूफानी दौरा, करेंगे चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 25 नवम्बर 2018 एवं 26 नवम्बर 2018 को मध्य प्रदेश में 06 चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे और मतदाताओं से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 25 नवम्बर 2018 एवं 26 नवम्बर 2018 को मध्य प्रदेश में 06 चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे और मतदाताओं से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे।
यह भी पढ़ें .......BJP अपनी विफलता छुपाने के लिए उठा रही है अयोध्या का मुद्दा- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव 25 नवम्बर 2018 को मध्य प्रदेश के जनपद टीकमगढ़ में 02 और छतरपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वे 01ः05 बजे विधानसभा टीकमगढ़ से प्रत्याशी छक्की कुशवाहा के पक्ष में मानस मंच किले का मैदान, टीकमगढ़ में तथा जतारा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अनीता खटिक के पक्ष में 02ः10 बजे बरेवार पिघेला जेल के सामने का मैदान जतारा में तथा जिला छतरपुर में विधानसभा राजनगर से प्रत्याशी श्री नितिन चतुर्वेदी के पक्ष में 03ः10 बजे सत्ती की मड़िया खेल का मैदान, राजनगर में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें .......भाजपा की असफल नीतियों के चलते देश संकटग्रस्तः अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 26 नवम्बर 2018 (सोमवार) को जिला छतरपुर (मध्य प्रदेश) में 03 जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। वे 12ः50 बजे विधानसभा बिजावर से प्रत्याशी श्री राजेश कुमार के लिए मेला ग्राउण्ड, बिजावर में, 02ः00 बजे विधानसभा महाराजपुर से प्रत्याशी श्री प्रीतम सिंह यादव के लिए शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल के खेल ग्राउण्ड मैदान, नवगांव में और 02ः55 बजे विधानसभा चंदला से प्रत्याशी श्रीमती अनित्या सिंह के लिए सब्जीमण्डी प्रांगण दंगल चबूतरा चंदला में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें .......अर्ध कुम्भ को पूरा कुम्भ बता भ्रमित कर रही बीजेपी सरकार: अखिलेश यादव
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!