TRENDING TAGS :
जन्मदिन पर मुलायम नही पहुंचे सैफई,शिवपाल यादव दिखे मायूस
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जन्म दिन समारोह में समाजवादी नेता मुलायम सिंह के न पहुंचने पर शिवपाल यादव मायूस हो गए। मुलायम के न आने से प्रसपा (लोहिया) के कार्यकर्ता भी गुस्से में आ गए फिर यह गुस्सा मुलायम के केक पर उतरा।
इटावा : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जन्म दिन समारोह में समाजवादी नेता मुलायम सिंह के न पहुंचने पर शिवपाल यादव मायूस हो गए। मुलायम के न आने से प्रसपा (लोहिया) के कार्यकर्ता भी गुस्से में आ गए फिर यह गुस्सा मुलायम के केक पर उतरा।
ये भी देखें : Birthday,मुलायम सिंह यादव-दिल्ली में सरकार होगी, यही मेरे जन्मदिन का बड़ा तोहफा होगा
समाजवादी नेता मुलायम के जन्मदिन का एक शानदार समारोह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने सैफई के चंदगीराम स्टेडियम में आयोजित किया था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत इस कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव को अपने जन्मदिन का केक काटने आना था।
सैफई में अपने इस कार्यक्रम में मुलायम को सुबह 11 बजे आना था। प्रसपा(लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव अपनी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ देर शाम तक इंतजार करते रहे। लेकिन मुलायम जन्मदिन समारोह में नहीं पहुंचे। मुलायम सिंह के न पहुंचने से उनके छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव मायूस हो गए और उनका चेहरा भी उतर गया। अपने कार्यक्रम में बड़े भाई मुलायम के न पहुंचने से शिवपाल बेहद असहज दिखाई पड़े।
ये भी देखें : मिजिल्स रुबैला अभियान: DM के तेवर सख्त, कई स्कूलों पर गिर सकती है गाज
मंच से शिवपाल ने साफ साफ कहा कि आज नेता जी चुगलखोरों के चक्कर मे पड़ गए है। इसलिये वो आज इस कार्यक्रम में नही आ सके।
शिवपाल में कहा कि अब सपा अपने सिद्धांतों से भटक चुकी है। पार्टी में अब चुगलखोरों का बोलबाला है।
उन्होंने कहा कि वे नेता जी का हमेशा सम्मान करते रहे हैं और हमारी पार्टी नेता जी को प्रसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित करती है। अपने बड़े भाई से आज जो उपेक्षा शिवपाल को मिली उससे वो आज बेहद खफा भी दिखे। शिवपाल ने आज अपने बड़े भाई मुलायम सिंह को यह नसीहत दे डाली कि नेताजी चुगलखोरों व चापलूस लोगो से दूर रहें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!