TRENDING TAGS :
अब क्या गुल खिला रहे नेताजी, शिवपाल संग यहां आए नजर
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव राजनीति के एक माहिर खिलाड़ी हैं। वह कब कौन सा गुल खिलाते हैं, यह सिर्फ वही जानते हैं। अब उन्होंने थोड़ा नाराज चल रहे अपने भाई शिवपाल सिंह यादव के साथ एक कार्यक्रम में शिरकत की है। ऐसे में इस मुलाकात के कई सियासी मायने लगाए जा रहे हैं।
ये भी देखें: यूपी के इस शहर में पटाखों से पटा बाजार, सुरक्षा भगवान भरोसे
प्रतीक यादव के घर पहुंचे मुलायम
मुलायम सिंह यादव अपने पुत्र प्रतीक यादव के आवास पर प्रतीक और अपर्णा यादव को न्यू बॉर्न बेबी के लिए आशीर्वाद देने गए थे। इस मौके पर मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव एक साथ खड़े नजर आए। उनके रिश्तों के बीच की गर्माहट को साफ तौर पर महसूस किया जा सकता था। इस मौके पर साधना यादव भी खुशी में शामिल होती नजर आईं।
ये भी देखें: जिसे व्यापमं घोटाले में घेरा, उसे राहुल गांधी के सामने कांग्रेस में शामिल किया
सेक्युलर मोर्चे के कार्यक्रम में भी की शिरकत
मुलायम सिंह यादव ने प्रतीक यादव के यहां शिवपाल के साथ खड़े होकर जहां रिश्तों पर जमी बर्फ के पिघलने का संकेत दिया है। वहीं शिवपाल यादव के सेक्युलर मोर्चे में जाकर उन्हें आशीर्वाद भी दिया है। ऐसे में मुलायम सिंह यादव के पुराने साथियों के साथ साथ राजनीतिक दिग्गज इस घटना के सियासी मायने निकालने में लगे हुए हैं।
ये भी देखें: हाशिमपुरा नरसंहार: दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला न्याय की जीत: मौलाना मदनी
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!