नमो एप के जरिए बनारस की ‘नब्ज’ टटोलने में जुटे मोदी, कार्यकर्ताओं से जाना शहर का हाल   

sudhanshu
Published on: 27 Aug 2018 7:41 PM IST
नमो एप के जरिए बनारस की ‘नब्ज’ टटोलने में जुटे मोदी, कार्यकर्ताओं से जाना शहर का हाल   
X

वाराणसी: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कर्नाटक चुनाव की तर्ज पर लोकसभा में भी बीजेपी ने नमो एप के भरपूर इस्तेमाल के संकेत दे दिए हैं। रैलियों और बड़ी-बड़ी जनसभाओं से इतर इस बार डिजिटल मीडिया के जरिए लोगों से संवाद स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। इसी के तहत सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत की। पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से शहर के विकास के बाबत सवाल पूछे साथ ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए खुद को एकजुट करने का भी निर्देश दिया।

मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महानगर और जिला कार्यालयों में उपस्थित भाजपा के कार्यक्रताओं से नमो एप के द्वारा बातचीत की और उनको आने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान करते हुए उन्हें सुझाव भी दिए। शहर बनारस में विकास का पहिया किस गति से गतिमान है ? और विकास की हकीकत क्या है ? ये जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से सोमवार को नमो एप के ज़रिये सीधा संवाद किया। पीएम के इस अनूठे प्रयोग से बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश की लहर दौड़ पड़ी है। माना जा रहा है कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आएगा, इस तरह के कुछ और कार्यक्रम किए जाएंगे।

कार्यकर्ताओं ने बताया शहर का हाल

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के चार कार्यकर्ताओं से नमो एप के जरिए बातचीत की। इन चार लोगों में जिला उपाध्यक्ष सीता मिश्रा, महानगर कार्यालय प्रभारी सत्यप्रकाश आर्या, कार्यकर्ता शोभनाथ मौर्या और महानगर उपाध्यक्ष नवीन कपूर शामिल रहे। सीता मिश्रा ने सरकार की योजनाओं के मार्गदर्शन करने से जुड़े सवाल किया तो सत्यप्रकाश आर्या ने स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में चर्चा की। वहीं शोभनाथ मौर्या से स्वच्छता और नवीन कपूर से प्रवासी भारतीय सम्मेलन पर पीएम ने चर्चा की।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!