TRENDING TAGS :
प्रवीण तोगड़िया बोले- हर हाल में राम मंदिर बनकर ही रहेगा
रायबरेली: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया का बड़ा बयान। अगर सरकार राम मंदिर नहीं बनवाती है, तो इसी विजयादशमी के बाद हम सब मिलकर जिस तरह पहले अयोध्या में शिलान्यास पत्थर रखा गया था अबकी बार राम मंदिर का निर्माण करेंगे। दरअसल प्रवीण तोगड़िया ने बीती रात बनारस से वापस लौटते वक्त रायबरेली में रात्रि विश्राम किया और सुबह मीडिया से बात करते हुए ये सारी बातें कही। यही नहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी भले ही राम मंदिर मुद्दा भूल जाये पर हम लोग नही भूलेंगे। वहीं आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि सबको शिक्षा व रोजगार दे दिया जाए तो अपने आप आरक्षण का मुद्दा समाप्त हो जाएगा।
450 वर्षों से राम मंदिर की आस
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि 450 वर्षों से हिंदुओ की मंशा राम मंदिर बनने की है यही नहीं बीजेपी ने भी कहा था कि बहुमत की सरकार आएगी तो राम मंदिर बनवाया जाएगा। चार साल की सरकार पूरी हो गई पर राम मंदिर नहीं बन सका। जिससे हिन्दू अब निराश हो रहा है। अगर राम मंदिर नहीं बनता है तो विजयादशमी के बाद हम लोग लखनऊ से अयोध्या के लिए निकलेंगे। पूरा जन सैलाब साथ रहेगा। जिस तरह अयोध्या में शिल्यानास का पत्थर लगाया गया था। अबकी बार अयोध्या मंदिर का निर्माण भी हम लोग करके ही लौटेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!