TRENDING TAGS :
राजस्थान:विधानसभा सत्र 14 से, क्या राज्यपाल और सीएम गहलोत में बात बन गई है?
राजस्थान में गहलोत सरकार के लिए राहत की खबर है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाने के गहलोत सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राजस्थान विधानसभा का पांचवां सत्र 14 अगस्त से शुरू होगा।
जयपुर: राजस्थान में गहलोत सरकार के लिए राहत की खबर है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाने के गहलोत सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राजस्थान विधानसभा का पांचवां सत्र 14 अगस्त से शुरू होगा।
राजस्थान संकट: हाईकोर्ट पहुंची BSP, MLA के कांग्रेस में विलय के खिलाफ लगाई अर्जी
राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट खत्म होता नहीं दिखाई दे रहा है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। अब इस बीच कोर्ट से इस मामले पर तुरंत फैसला देने की पैरवी कर रहे स्पीकर सीपी जोशी ने अब अपनी अर्जी ही वापस ले ली है। अब प्रदेश का सियासी पारा गरम हो गया है।
स्पीकर की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट को यह जानकारी दी। कांग्रेस राजस्थान में राजनीति की लड़ाई कोर्ट में नहीं लड़ेगी, बल्कि अब सियासी लड़ाई लड़ेगी। देश की सर्वोच्च अदालत ने स्पीकर जोशी को याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी है।
राजस्थान में सचिन पायलट छूट गए पीछे, अब लड़ाई राज्यपाल बनाम कांग्रेस
सीपी जोशी के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी जा सकती है। जानकारों का कहना है कि स्पीकर जोशी की याचिका हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब निष्प्रभावी हो गई है। इसलिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस लेने का फैसला किया।
स्पीकर ने इसलिए ली वापस याचिका
स्पीकर सीपी जोशी अपनी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से वापल ले ली। देश की सर्वोच्च अदालत ने भी उन्हें याचिका वापस लेने की इजाजत दे दी है। कांग्रेस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक स्पीकर की सुप्रीम कोर्ट में जल्दबाजी में दाखिल की गई याचिका की वजह से राजस्थान हाईकोर्ट को 1992 के खीटो होलहान जजमेंट का सहारा लेना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक होलोहान जजमेंट एक नजीर बन गई है और हाईकोर्ट ने इसी को ध्यान में रखा और स्पीकर को 19 बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने से रोक दिया। हालांकि यह फैसला उस जजमेंट के हिसाब से नहीं है।
राजस्थान में सियासत गरमाई: कांग्रेस का दावा- पायलट गुट के 3 विधायक संपर्क में
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!