TRENDING TAGS :
यूपी चुनाव के बाद अखिलेश को मिली इलाहाबाद विवि से पहली खुशखबरी
इलाहाबाद । इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव का परिणाम समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए खुशखबरी लेकर आई। रविवार को घोषित परिणाम के मुताबिक, सपा की छात्र इकाई समाजवादी छात्रसभा ने 5 में से 4 पदों पर जीत दर्ज की है, जबकि एबीवीपी को एक पद से संतोष करना पड़ा।
ये भी देखें: अखिलेश का योगी सरकार पर तंज, जितने रोमियो पकड़े गए, वे सब BJP के
छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्रसभा के अवनीश कुमार यादव और उपाध्यक्ष पद पर चंदशेखर चौधरी ने जीत दर्ज की है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी छात्रसभा और विजयी छात्र नेताओं समेत सभी छात्रों को बधाई दी।
छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को बड़ा झटका लगा है। एबीवीपी को सिर्फ महामंत्री पद पर ही जीत मिली। निर्भय कुमार द्विवेदी ने महामंत्री पद पर जीत दर्ज की है।
संयुक्त सचिव और सांस्कृतिक सचिव पद पर भी समाजवादी छात्रसभा का दबदबा रहा। इन दोनों पदों पर भरत सिंह और अवधेश कुमार पटेल ने जीत दर्ज की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!