TRENDING TAGS :
इनकी सुनिए! केजरीवाल पर आरोप कपिल शर्मा के कॉमेडी शो जैसा
गोरखपुर: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने सोमवार को यहां कहा कि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा आप के संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर लगाया जा रहा आरोप कपिल शर्मा के कॉमेडी शो जैसा है।
ये भी देखें : क्या चचा तुम भी! अब तो कश्मीर में 70 साल के बुजुर्ग भी राइफल छीनने लगे
संजय सिंह ने महराजगंज नगर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "कपिल मिश्रा विरोधी दलों के हाथों खेल रहे हैं। कपिल मिश्रा मुख्यमंत्री आवास पर जाने की बात कह रहे हैं, तो समय व दिन क्यों नहीं बता रहे।"
प्रदेश सरकार पर वार करते हुए उन्होंने कहा, "उप्र में समाजवादी पार्टी (सपा) पार्ट टू की सरकार है। उप्र की कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पहले अपने नेताओं पर अंकुश लगाना होगा। भाजपा नेता कानून-व्यवस्था को स्वयं ही अपने हाथ में लेकर प्रदेश को असामान्य करने पर तुले हैं।"
उन्होंने कहा कि आप 15 जुलाई से सदस्यता अभियान चलाएगी और आगामी दिनों में होने वाले नगर निकाय चुनाव में भी हिस्सा लेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!