TRENDING TAGS :
फार्म में आए चाचा शिवपाल यादव, साथ खड़ी हुई श्रीकृष्ण वाहिनी
लखनऊ : समाजवादी नेता शिवपाल सिंह यादव ने अपने कदम वापस लेने की सभी संभावनाओं को नकारते हुये साफ कहा कि अब वह शीघ्र ही राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करेंगे। यह घोषणा आज शिवपाल सिंह ने श्रीकृष्ण वाहिनी के पदाधिकारियों के राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन में की। वह सम्मेलन मे सामाजिक संगठनों का समर्थन मिलने से काफी उत्साहित दिखे।
ये भी देखें : सेकुलर मोर्चा के गठन पर बोले शिवपाल- मुलायम से पूछकर बनाई पार्टी
श्रीकृष्ण वाहिनी के राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुये शिवपाल सिंह यादव ने अपने संघर्षों के दिन को याद किया। उन्होने कहा कि उन्हे कभी पद की लालसा नहीं रही। यही कारण रहा कि लंबे संघर्ष के बाद 1994 मे उन्हे तब विधायक बनने का मौका मिला, जब नेताजी मुलायम सिंह केंद्र की राजनीति करने लगे।
इससे पूर्व सम्मेलन को पूर्व मंत्री कमाल यूसुफ और पूर्व सांसद रामसिंह ने भी संबोधित किया। उन्होने शिवपाल सिंह को समाजवादी संघर्ष का नेता बताया। इतना ही नहीं उन्होने कहा कि जिस तरह से भगवान राम ने 14 साल का वनवास काटा है ठीक उसी तरह से शिवपाल ने डेढ़ वर्ष का वनवास काटा है। अगले चुनाव मे बता दिया जायेगा कि यूपी का नौजवान अखिलेश के साथ नहीं बल्कि शिवपाल यादव के साथ है। इसके साथ ही कार्यकताओं ने शिवपाल यादव को यूपी का अगला सीएम बनाने के लिए प्रण किया है।
ये भी देखें : मंथन: शिवपाल सिंह यादव फैन्स एसोसिएशन ने भरी हुंकार
सपा सांस्कृतिक दल के पूर्व अध्यक्ष व लोकगायक डीएन यादव ने उन्हें अपने गीत मे 2022 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री तक बता दिया। आज पूरे कार्यक्रम मे खासकर शिवपाल यादव के भाषण के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को लेकर नारे लगाने शुरू कर दिये और कहा कि चाचा तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है।
श्रीकृष्ण वाहिनी के अध्यक्ष विजय यादव ने कहा भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों के अनुरूप ही अन्याय की लड़ाई लड़ रहे शिवपाल सिंह यादव को श्रीकृष्ण वाहिनी ने अपना पूरा समर्थन देने का निर्णय लिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!