TRENDING TAGS :
शिवपाल रिटर्न्स ! इस बार धमाकेदार इंट्री की उम्मीद...होनी भी चाहिए
इटावा : पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने साफ किया है कि वह जल्द ही राजनौतिक विकल्प की घोषणा करेंगे, जो 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा से मोर्चा लेगा। बीते सोमवार को जिले के सेमरा गांव में 40 हजार बोरी क्षमता के किसान ग्रामीण गोदाम के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "उप्र विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में विवाद और विघटन न हुआ होता तो प्रदेश में आज सपा की ही सरकार होती। शीघ्र ही एक राजनैतिक विकल्प की घोषणा करूंगा, जिसकी तैयारी कर ली गई है।"
उन्होंने कहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में उनका मुकाबला भाजपा से होगा।
ये भी देखें : राष्ट्रपति चुनाव: सपा नेता शिवपाल यादव का दावा- पार्टी के कई नेताओं ने कोविंद को दिया वोट
शिवपाल ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, "उप्र में चुनाव के वक्त किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आज आलू कौड़ियों के भाव बिक रहा है। किसान, व्यापारी, मजदूर सब परेशान और हैरान हैं और आज भी अच्छे दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।"
मोदी सरकार पर उन्होंने कहा कि जीएसटी में कम टैक्स की बात की गई थी। अब राज्य और केंद्र का अलग-अलग टैक्स और वर्ष में 37 बार रिटर्न भरना पड़ रहा है, क्या यही देश व प्रदेश के लोगों के लिए अच्छे दिन हैं?
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!