Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
जब नाम बदला प्रयागराज, अखिलेश के निशाने पर आया योगीराज
कन्नौज : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पत्नी सांसद डिंपल संग आज कन्नौज में थे। इस दौरान उन्होंने भदौरिया नेचुरल गैस प्रोडक्टस प्रलि कंपनी का शिलान्यास किया। अखिलेश ने कोतवाली तिर्वा क्षेत्र के ग्राम नथापुरवा फगुहा भट्टा में वायो गैस प्लांट की तीन एकड़ में 40 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले प्लांट की आधारशिला रखी। इस दौरान पूर्व सीएम ने सरकार के नाम बदलने की राजनीति पर भी सवाल उठाया।
ये भी देखें : प्रयागराज के बाद यूपी के इस जिले का नाम होगा कुशभवनपुर
उन्होंने कहा, कन्नौज के महाराजा हर्षवर्धन का भी बहुत योगदान है प्रयाग और कुम्भ को आगे बढ़ाने में। कन्नौज के वह राजा थे। उनके समय में अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी थी। लोग खुशहाल थे और खूब नौकरियां थी। उस समय में जो कुछ कमाते थे वह कुम्भ में जाकर दान करते थे। उस समय कुम्भ का एक अपना इतिहास है। इससे पुराना इतिहास जुड़ा हुआ है हम तो यह कहेंगे कि जिन जिन का भी योगदान है इस कुम्भ को आगे बढ़ाने का उनके भी नाम आ जाते तो क्या खराब है। नाम बदलने से अगर सबकुछ बदल जायेगा तो यह कैसे होगा। यह हमारी संस्कृति है हमारी परम्पराओं से जुड़ी हुई व्यवस्था है।
अखिलेश ने कहा एक कुम्भ तो समाजवादियों ने भी कराया था। यह सरकार अर्धकुम्भ को भी कुम्भ बना रही है। तो कितना बड़ा झूठ बोल रही है यह सरकार। यह अर्धकुम्भ है कुम्भ नही है और कुम्भ हो अर्धकुम्भ होने के बाद कुम्भ बना दिया। अब यह कहते है कि कन्नौज का नाम राजा हर्षवर्धन के नाम से कर दो तो क्या यह सड़क यहां से हट जाएगी या कन्नौज के लोग समाजवादी को वोट देना बंद कर देंगे। दो साल गुजर गये काम किया नही इस सरकार ने। दिल्ली के साढ़े चार साल गुजर गये तो अब हिसाब किताब जनता मांगेगी तो सोचते है कि नाम से ही काम चल जाये प्रचार से ही काम चल जाये।
राज्यों के चुनाव पर बोले अखिलेश
सपा अध्यक्ष ने कहा जो चुनाव है उसमें समाजवादी पार्टी का जहां संगठन है, वहां समाजवादी पार्टी लड़ेगी और बहुजन समाज पार्टी से बात कर रहे हैं। जो रास्ता निकलेगा बहुत जल्दी आपके सामने साफ हो जायेगा।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!