तेज प्रताप यादव की सुरक्षा में बड़ी सेंध, बोले- यह मेरी हत्‍या की थी साजिश

Aditya Mishra
Published on: 23 Aug 2018 5:43 PM IST
तेज प्रताप यादव की सुरक्षा में बड़ी सेंध, बोले- यह मेरी हत्‍या की थी साजिश
X

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की हत्‍या की साजिश रची गई थी, जिसे उनके अंगरक्षकों ने नाकाम कर दिया। यह हम नहीं, बल्कि खुद तेज प्रताप यादव कह रहे हैं। मामला हाजीपुर से महुआ जाने के दौरान एक हथियारबंद युवक द्वारा उनके हाथ पकड़ लेने का है।

सुरक्षा में बड़ी चूक उजागर

बुधवार को तेज प्रताप यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला उजागर हुआ। वैशाली के महुआ जाते वक्‍त हथियार से लैस एक युवक ने तेज प्रताप यादव का हाथ पकड़ लिया। तेज प्रताप यादव हाजीपुर से होते हुए महुआ जा रहे थे। रास्‍ते में वे समर्थकों से मिल रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई। यह देखते ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

यह मेरी हत्‍या की साजिश थी-तेज प्रताप

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनकी हत्या की साजिश रची गई थी। उन्होंने भाजपा व आरएसएस पर साजिश रचने का आरोप लगाया। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार में जब विधायक सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की क्या हालत होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें...तेज प्रताप ने सुशील मोदी पर दिया तीखा बयान- ‘मैं नहीं डरता, घर में घुसकर मारूंगा’

अपने अंदाज के लिए जाने जाते तेज प्रताप

विदित हो कि तेज प्रताप यादव अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने अंदाज में भ्रमण करते रहे हैं। बीते दिनों उन्‍होंने यहां रिक्‍शे की सवारी की थी तथा ट्रैक्‍टर भी चलाया था। तेज प्रताप ने यहां के लोगों के साथ सत्‍तू भी खाया था। उनके ऐसे कार्यों के दौरान सुरक्षा घेरा टूटता रहा है।

हाल की बात करें तो पटना में वे साइकिल चलाते हुए अपने ही सुरक्षा दस्‍ते की गाड़ी से टकराकर गिर पड़े थे। इस सावन में वे बाबा नगरी देवघर भी गए थे, जहां उनका शिव रूप चर्चा में रहा था। पहले उनकी मुरली व शंख बजाते तथा मिठाई बनाते कई तस्‍वीरें वायरल हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें...तेज प्रताप: नरेंद्र मोदी की खाल उधड़वा देंगे

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!