तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक : अजय अग्रवाल

Rishi
Published on: 22 Aug 2017 9:44 PM IST
तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक : अजय अग्रवाल
X

रायबरेली : वरिष्ठ भाजपा नेता व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित किये जाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है, कि मुस्लिम महिलाओं को आज वास्तविक आजादी का अनुभव हो रहा है।

ये भी देखें:आइए! इतिहास के झरोखे से देखें #TripleTalaq का एक किस्सा

उन्होंने कहा उनके लिए आज का दिन 15 अगस्त 1947 को मिली आजादी से ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि आज उन्हें संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार) के अंतर्गत अधिकार मिल गया है। अभी तक तो वह डर-डर के एक गुलामी भरा वैवाहिक जीवन काटती थी, तथा हमेशा अपने शौहर की त्रासदी का शिकार रहती है कि कहीं उनका पति नाराज न हो जाय और तीन तलाक न दे दे।

ये भी देखें:#TripleTalaq पर अल्पमत निर्णय समकालिक नहीं : मुकुल रोहतगी

अजय ने कहा वहीँ उनको यह अधिकार नहीं था कि वह अपने पति को इस प्रकार तलाक दे सके। आज इस विषमता को सुप्रीम कोर्ट ने दूर कर दिया है, और मुस्लिम पुरुष और स्त्री को बराबर का अधिकार प्राप्त हो गया है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!