यूपी के ब्यूरोक्रेट्स का 2 अक्टूबर को अवध शिल्प ग्राम में जमावड़ा

sudhanshu
Published on: 28 Sept 2018 8:02 PM IST
यूपी के ब्यूरोक्रेट्स का 2 अक्टूबर को अवध शिल्प ग्राम में जमावड़ा
X

लखनऊ: यूपी के प्रशासनिक अफसरों का दो अक्टूबर को अवध शिल्प ग्राम में जमावड़ा होगा। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर होने वाले आयोजन में सीएम योगी आदित्यनाथ, गवर्नर रामनाईक समेत राज्य के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव व विभागाध्यक्ष शिरकत करेंगे। इस सरकारी समारोह में सभी महकमों के कर्मचारी भी शामिल होंगे। बता दें कि महात्मा गांधी की 150वी जंयती 2 अक्टूबर से दो साल तक मनाई जा रही है।

पहले विधानभवन स्थित तिलक हाल में होना था कार्यक्रम

दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर समारोह सचिवालय स्थित तिलक हाल में होना तय था। अब आयोजन स्थल में बदलाव किया गया है। अब यह आयोजन तिलक हाल की जगह अवध शिल्प ग्राम में आयोजित होगा। वैसे भी अब तक दो अक्टूबर को यह सरकारी समारोह तिलक हाल में मनाया जाता रहा है। अधिकारियों के मुताबिक यह समारोह भव्य होगा। इसमें राज्य सरकार के मंत्रियों समेत तमाम महानुभाव भी शामिल होंगे। आयोजन को भव्य रूप देने के लिए राज्य स्तरीय कार्यकारी समिति गठित की गई है। बीते दिनों सीएम योगी ने खुद समिति की बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया था। इस मौके पर गांधीजी से संबंधित विषयों और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ओडीओपी की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। पूरे प्रदेश में दो अक्टूबर से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा सभी सरकारी भवनों में गांधी जयंती मनाई जाएगी। ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत भी गाए जाएंगे। गांधीजी जहां भी ठहरे थे। उन जगहों पर विशेष रूप से कार्यक्रम होंगे। हर जिले में स्वच्छता में लगे सफाई कर्मचारियों में से 150 कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!