TRENDING TAGS :
अपनो ने हमें लूटा गैरों में कहां दम था- CM और Deputy CM के गढ़ में हारी भाजपा
यूपी में योगी भले ही पूरे प्रदेश में डंका बजा दिया हो पर उनके अपने घर में उनका प्रभाव उतना बेहतरीन नहीं दिखा यानी योगी ने क्लास को तो डिस्टिंगक्शन से पास करा दि
लखनऊ: यूपी में योगी भले ही पूरे प्रदेश में डंका बजा दिया हो पर उनके अपने घर में उनका प्रभाव उतना बेहतरीन नहीं दिखा यानी योगी ने क्लास को तो डिस्टिंगक्शन से पास करा दिया पर खुद के 33 फीसदी अंक भी हासिल करने में लाले लग गये।
यह भी पढ़ें.....यूपी निकाय चुनाव : CM योगी बोले-विकास का कोई मजहब नहीं होता
योगी की अग्निपरीक्षा को बड़ा झटका उनके खुद के ही वार्ड में लगा है। गोरखपुर में सीएम योगी के वार्ड 'पुराना गोरखपुर' में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। वहां पर निर्दल प्रत्यासी नादरा खातून ने 1783 वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी माया त्रिपाठी को मात्र 1321 वोट को हराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यहां मतदान किया था। वहीं गोरखनाथ मंदिर के आसपास के चार वार्ड का चुनाव भी भाजपा नहीं जीत सकी।
यह भी पढ़ें.....गोरखपुर: CMयोगी ने अपने प्रत्याशियों के लिए मांगा वोट, कहा- अभी तो ये शुरूआत है
यही नहीं डिप्टी सीएम के इलाके में भी बीजेपी को जीत नसीब नहीं हुई। राज्य के उपमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य के गृहनगर पंचायत सिराथू में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। यहां निर्दलीय प्रत्याशी भोला यादव ने 1633 मतों से जीत दर्ज की है। बीजेपी के प्रशांत केसरी को हार का सामना करना पड़ा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!