TRENDING TAGS :
तोगड़िया बोले- देश में फैल रहा जेएनयू का वायरस, जड़ से खत्म करे केंद्र
बुलंदशहर: देश विरोधी वायरस कश्मीर से देश के अन्य हिस्सों में फ़ैल गया है। इसका छोटा रूप जेएनयू में देखने को मिला है। इस वायरस को दिल्ली ही नहीं पूरे देश से खत्म करना होगा। ये बातें प्रवीण तोगड़िया ने कही। तोगड़िया स्याना में आयोजित सामाजिक समरसता समागम में शामिल होने आये थे। उन्होंने कहा अखिलेश यादव यदि प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं तो उन्हें अयोध्या में राम मंदिर बनाना होगा।
और क्या कहा तोगड़िया ने
-स्याना में आयोजित सामाजिक समरसता समागम में आए थे प्रवीण तोगड़िया।
-जेएनयू प्रकरण में केंद्र के एक्शन को सही बताया।
-कहा-इस देश विरोधी वायरस को कुचलना जरूरी।
-पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों के खिलाफ चले देशद्रोह का केस।
मौलवियों पर भी चले देशद्रोह का केस
प्रवीण तोगडि़या ने समागम में कहा, कि देशद्रोह दिल्ली में बदार्शत नहीं किया जाएगा और कश्मीर में कबूल होगा, ये कैसा मापदंड है। एक तरफ हमारी सेना के जवान आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो रहे हैं दूसरी ओर लाउडस्पीकर से आतंकवादियों के समर्थन की घोषणाएं की जाती हैं, ये बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जिन मस्जिदों से लाउडस्पीकर के माध्यम से घोषणा की गई थी उन मस्जिदों को सील कर देने चाहिए। कहा कि मस्जिदों के मौलवियों को अरेस्ट करके उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए।
कश्मीर मुद्दे पर केंद्र उठाए कदम
साथ ही प्रवीन तोगड़िया ने कहा कि अब तो कश्मीर में केन्द्र का शासन है केन्द्र को इस वायरस को कश्मीर में ही जड़ से खत्म कर देना चाहिए।
तोगड़िया ने इस मौके पर एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया। डॉ. प्रवीण तोगड़िया को सिख समाज की ओर से सम्मानित किया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!