TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा गिरफ्तार, भड़के समर्थकों ने की आगजनी, बुलाई गई फोर्स

Rajasthan News : राजस्थान के टोंक जिले से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।

Network
Newstrack Network
Published on: 14 Nov 2024 2:01 PM IST
SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा गिरफ्तार, भड़के समर्थकों ने की आगजनी, बुलाई गई फोर्स
X

Rajasthan News : राजस्थान के टोंक जिले से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। इसे लेकर उसके समर्थक भड़क गए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। समर्थकों ने हिंसा और आगजनी शुरू कर दी है, हालात खराब हो गए हैं। वहीं, प्रशासन ने अजमेर से अतिरिक्त फोर्स काे बुला लया है। पुलिस ने इस मामले में 60 से अधिक समर्थकों भी गिरफ्तार किया है। बता दें कि निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एक दिन पहले यानी उपचुनाव के दौरान मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी को कॉलर से पकड़कर थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद से बवाल जारी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसडीएम अमित चौधरी स्थानीय लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की कोशिश कर रहे थे। दरअसल, स्थानीय लोगों ने देवली के बजाय समरवता गांव को उनियारा तहसील में शामिल करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था। वहीं, नरेश मीणा ग्रामीणों का समर्थन कर रहे थे। मतदान केंद्र के बाहर भड़की हिंसा में करीब 60 दोपहिया वाहन और 18 चार पहिया वाहन जला दिए गए।

पुलिस कर्मियों ने देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरवता गांव में धरने पर बैठे मीना और उनके समर्थकों को हटाने की कोशिश की। इस घटना के कारण इलाके में तनाव फैल गया, वाहनों को आग लगा दी गई, पुलिस पर पथराव किया गया और 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

वहीं, राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) संघ ने पेन-डाउन हड़ताल का आह्वान किया और सुबह कुछ समय के लिए सरकारी काम प्रभावित हुआ। वहीं, पुलिस ने आरोपी मीणा के खिलाफ सार्वजनिक कार्य में बाधा डालने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित चार मामले दर्ज किए गए।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story