कहीं आप लव ट्रायंगल में तो नहीं फंस गये! ऐसे करें डील, पहचानें सच्चा प्यार

जब हमको उनसे मोहब्बत थी तब उनको हमारी मोहब्बत पर शक था, जब उन्हें एहसास हुआ हमारी मोहब्बत का, तब हम पर किसी और का हक था।  कोई रिश्ते हो वो बहुत नाजुक होते हैं  और जब बात  मोहब्बत के फंसाने की हो तो रिश्ता और भी नाजुक हो  जाता है।

Suman  Mishra
Published on: 29 July 2020 10:20 PM IST
कहीं आप लव ट्रायंगल में तो नहीं फंस गये! ऐसे करें डील, पहचानें सच्चा प्यार
X

लखनऊ: जब हमको उनसे मोहब्बत थी तब उनको हमारी मोहब्बत पर शक था, जब उन्हें एहसास हुआ हमारी मोहब्बत का, तब हम पर किसी और का हक था। कोई रिश्ते हो वो बहुत नाजुक होते हैं और जब बात मोहब्बत के फंसाने की हो तो रिश्ता और भी नाजुक हो जाता है। दो अजनबियों के बीच पनपने वाला प्यार का रिश्ता सभी रिश्तों से ऊपर होता है, लेकिन जब एक ही इंसान के लिए दो दिल एक साथ ही धड़कने लगे, तो मुश्किलें आनी शुरू हो जाती हैं। आपको बता रहें हैं कि कैसे जब लोग लव ट्रायंगल में फंसे तो उसे कैसे हैंडल करें। कुछ टिप्स से आप लव ट्रायंगल में फंसे तो निकल सकती है।

यह पढ़ें...डेटॉल की बिक्री में भारी इजाफा, लाइफबॉय व गोदरेज को पछाड़कर बना नंबर वन

ना आने दें किसी और को

अगर आप किसी के साथ कमीटेड है, पर धीरे-धीरे आपेक रिश्ते में नोंक-झोंक शुरु हो जाता है तो इस बीच कोई और शख्स आपको भावनात्मक सपोर्ट करता हो तो उसके कंधे पर सर रखने से पहले एक बार जरूर सोंचे की क्या वाकई आपका रिश्ता इतना कमजोर है कि आपके बीच किसी तीसरे को आने की जरुरत पड़ें। ऐसे अगर आप के बीच के रिश्ते में प्यार और विश्वास कीकमी हो रही है तो आप उससे ब्रेक ले सकती है, नहीं तो अपने बीच किसी तीसरे को ना आने देँ।

खुद को समझे

कोई भी दो दिल जब मिलता है तो उसे दुनिया जहां की फिक्र नहीं होती है। जब आप रिलेशनशिप होते हैं तो दोनों के लिए अपनी भावनाओं में फर्क नहीं समझ पाते हैं। लेकिन इस स्थिति में अपना मूल्यांकन स्वयं कर सकते हैं। इस बात को जानने की कोशिश करें कि जिससे आप प्यार करते हैं वो सिर्फ प्यार है या आकर्षण।

कोई कमी तो नहीं आपके रिश्ते में

अगर आप रिलेशनशिप में रहने के बाद भी परेशान हैं तो ऐसे में खुद से सवाल करें कि आखिर ऐसा क्यों हुआ है। क्योंकि एक गंभीर रिलेशनशिप में किसी तीसरे का आना इतना आसान नहीं होता है। अगर आप किसी की तरफ आकर्षित भी हो रहीं हैं, तो समझ लें कि आपके पहले रिश्ते में जरूर कोई ना कोई कमी होगी।

समझदारी से निभाएं रिश्ता

रिश्तों के बंधन में बांधना आसान नहीं होता है और उसे निभाना भी हर किसी के लिए आसान नहीं होता है। रिलेशनशिप में आने से आपको कोई संभालने वाला मिलता है, जो आपको किसी से ज्यादा जानता है। अगर पारिवारिक मूल्यों को लेकर आप दोनों एक समान बातें सोचती हैं, तो समझ लें कि आप दोनों के बीच ट्यूनिंग बहुत अच्छी है और आप दोनों को ऐसे में गंभीरता से अपने रिश्ते को लें।

यह पढ़ें...बकरीद स्पेशल: आसान टिप्स से बनाएं ये नॉनवेज रेसिपी, त्योहार का मजा होगा दोगुना

ईमानदारी भी जरूरी

जब आपको पता चल जाएं कि आपको किसके साथ रहना है, तो ऐसे में आप अपने उस रिश्ते को खत्म कर सकती हैं, जिसके साथ आप सही महसूस नहीं करती हो। वहीं अपने बेस्ट पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए ईमानदारी से उस रिश्ते को निभाएं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!