TRENDING TAGS :
साक्षी-सिंधु की जीत के बाद फिर से निशाने पर शोभा, ट्वीट्स की झड़ी
नई दिल्लीः रियो गए भारतीय खिलाड़ियों पर अपने ट्वीट से निशाना साधने वाली लेखिका और पत्रकार शोभा डे को साक्षी मलिक और पीवी सिंधु की जीत के बाद और ज्यादा ट्वीट हमलों का निशाना बनना पड़ रहा है। हालांकि शोभा डे भी अब मेडल जीतने वाली खिलाड़ियों को चीयरअप कर रही हैं, लेकिन पुराने ट्वीट का दंश उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है।
शोभा ने किया था ये ट्वीट
शोभा डे ने बीती 8 अगस्त को ट्वीट कर कहा था, "ओलंपिक में भारतीय दल का ये गोल है...रियो जाओ...सेल्फी लो...खाली हाथ वापस आओ...मौके और धन का कैसा नुकसान है..."
शोभा फिर बनीं निशाना
शोभा डे के पहले के ट्वीट पर तो उन्हें निशाना बनाया ही गया था। जिसके बाद उन्होंने अपना वो ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन साक्षी मलिक के ब्रॉन्ज जीतने और सिंधु के बैडमिंटन क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के बाद सेलीब्रिटीज ने उनपर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी। खासकर अमिताभ बच्चन और क्रिकेटर सहवाग इनमें प्रमुख हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!