Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
VIDEO: विराट कोहली है मोस्ट वांटेड मुंडा, Meet Bros का ये गाना है हिट
मुंबई: मीत ब्रदर्स का 'मोस्ट वांटेड मुंडा' गाना भारत वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में टॉप ट्रेंड कर रहा है। हरप्रीत मीत ब्रदर्स ने विराट कोहली को इस गाने में मोस्ट वांटेड मुंडा बताया है।
देखें वीडियो ...
मीत ब्रदर्स ने कहा कि उम्मीद है यह गाना टीम इंडिया और टीम इंडिया के मोस्ट वांटेड मुंडा विराट कोहली के लिए भाग्यशाली साबित होगा।
मीत ब्रदर्स ने यह गाना विराट कोहली के लिए कम्पोज किया है, जिन पर इन दिनों पूरे देश की नजरे बनी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि मोस्ट वांटेड मुंडा का टाइटल विराट कोहली के लिए परफेक्ट है। बता दें , कि मोस्ट वांटेड मुंडा गाना करीना कपूर और अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म 'की एंड का' का है।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!