TRENDING TAGS :
ऑटो के साथ महिला को उठा ले गया दारोगा, बोला- छुड़ाने के लिए देने होंगे 600 रुपए
महिला सवारी सहित क्रेन से ऑटो खींचकर ले जाता ट्रैफिक पुलिस का दारोगा
कानपुर: एक दबंग ट्रैफिक पुलिस के दारोगा ने मंगलवार को ऑटो में बैठी महिला सवारी समेत ऑटो को क्रेन से उठा लिया। इतना ही नहीं दारोगा ऑटो को 300 मीटर घसीटते हुए भी ले गया।जब दारोगा की इस हरकत का विरोध किया गया तो उसने कहा कि 600 रुपए देकर ऑटो ट्रैफिक लाइन से ले जाना।
क्या है मामला ?
-कानपुर के परेड चौराहे पर मंगलवार सुबह राजे नाम का ऑटो ड्राईवर सड़क के किनारे ऑटो खड़ा कर सवारी भरने लगा।
-इतनी ही देर में ऑटो में चार महिलाएं आ कर बैठ गईं।
-वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के दारोगा मुकेश ने बिना कुछ कहे ऑटो को क्रेन से उठा लिया और खींच कर ले जाने लगा।
-ऑटो में बैठी महिला सवारियों ने इसका विरोध किया, लेकिन दारोगा मुकेश नहीं माना।
-जिसके चलते घबराकर ऑटो में से तीन महिला सवारियां उतर गईं।
-ऑटो में बैठी चौथी महिला सरिता ऑटो से नहीं उतरीं।
-इस हरकत से आहत सरिता ने दारोगा से कहा कि वह ऑटो से नीचे नहीं उतरेंगी उसे जहां ले जाना है ले जाए।
यह भी पढ़ें ... गंगा स्नान के बाद मंदिर में रुकी महिला, तमंचे के बल पर तीन युवकों ने किया गैंगरेप
नहीं माना दारोगा
-ऑटो ड्राईवर राजे दारोगा मुकेश के हाथ-पैर जोड़ता रहा लेकिन दारोगा का दिल नहीं ।
-जब स्थानीय लोगों ने दारोगा की इस हरकत का विरोध किया तो वह उनसे भी भीड़ गया।
यह भी पढ़ें ... SSP दफ्तर पहुंची गैंगरेप विक्टिम, आरोपी ने महिला पर लगाया अपहरण का आरोप
क्या कहना है दारोगा का
-दारोगा मुकेश यादव के मुताबिक, ऑटो जहां पर खड़ा था वहां पर कोई वाहन खड़े करने के आदेश नहीं हैं।
-मुकेश ने कहा कि उसने सही जगह से ऑटो उठाया है, लेकिन महिलाओं को यह बात समझ में नहीं आ रही है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!