TRENDING TAGS :
WhatsApp ले आया ये नई चीज, ऐसे आपके काम में भी करेगा मदद
इस फीचर को वॉट्सऐप की सेटिंग्स में जा कर इंटिग्रेशन-वॉट्सऐप पर टैप कर सकते हैं। यहां फोन नंबर ऐड करके सेंड क्लिक करना है। टेक्स्ट मैसेज के तौर पर आपको छह डिजिट का कोड आएगा इसे लिख कर कनफर्म करें। रिमाइंडर ऑन करके यहां से आप टास्क स्टार्ट करने के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते हैं।
नई दिल्ली: सोशल मीडिया के इस दौर में WhatsApp ने मानो लोगों की जिन्दगी पर कब्जा सा कर लिया हो तो यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि WhatsApp ने जब से भारत के अन्दर अपने कदम रखे तब से लेकर आज तक उसने अपने यूजर्स के लिए नये-नये बदलाव करता रहता है। जिसके कारण उसकी लोकप्रियता भारतीय बाजार में बनी हुई है।
ये भी पढ़ेें— चलती कार में लड़की का वीडियो देख, नहीं कर पाएंगे खुद पर काबू
अब WhatsApp ने एक थर्ड पार्टी ऐप के साथ पार्टनरशिप कर एक नया रिमाइंडर फीचर जोड़ा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी टास्क या रिमाइंडर जैसे- किसी को कॉल करना, ग्रॉसरी खरीदना आदि को सेट कर सकते हैं। आप यह रिमाइंडर किसी भी वॉट्सऐप कॉन्टेक्ट को फॉरवर्ड भी कर सकते हैं। आप जैसे ही ऐप में कोई टास्क तैयार करेगें तो यह आपसे पूछेगा कि आपको रिमाइंडर चाहिए या नहीं। फिर तय समय पर आपको WhatsApp के जरिए रिमाइंडर मिल जायेगा।
गौरतलब है कि ये फीचर सिर्फ वो यूजर्स ही यूज कर पाएंगे जो Any.do के प्रीमियम मेंबर होंगे। इस फीचर को आप दो तरीके से यूज कर सकते हैं। https://whatsapp.any.do/ पर विजिट करके या फिर Any.do ऐप में जा कर इसे आप यूज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेें—सोनिया-माया-ममता को भाये महिला अत्याचारी, सबको दिलाई कुर्सी
इस फीचर को वॉट्सऐप की सेटिंग्स में जा कर इंटिग्रेशन-वॉट्सऐप पर टैप कर सकते हैं। यहां फोन नंबर ऐड करके सेंड क्लिक करना है। टेक्स्ट मैसेज के तौर पर आपको छह डिजिट का कोड आएगा इसे लिख कर कनफर्म करें। रिमाइंडर ऑन करके यहां से आप टास्क स्टार्ट करने के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!