TRENDING TAGS :
लालकेश्वर प्रसाद मेमोरियल टेनिस: आयरा और सिद्धार्थ को दोहरा खिताब,वंशराज, सिद्धार्थ और सासा भी बने चैंपियन
पीजीआई रायबरेली रोड पर चल रही इस प्रतियोगिता में अंडर 10 में आयरा ने फाइनल में अदिति को 6-2,6-1 से हराया जबकि 9 वर्षीय आयरा ने अंडर 12 में आद्या को 6-3,6-4 से हराकर सबको चकित कर दिया।
लखनऊ: राजधानी में चल रही स्वर्गीय श्री लालकेश्वर प्रसाद मेमोरियल डिस्ट्रिक लान टेनिस प्रतियोगिता में आयरा ने दोहरा खिताब जीता है। आयरा को अंडर 10 और अंडर 12 वर्ग में खिताब मिला है। इसके साथ ही सिद्धार्थ ने भी अंडर 14 और अंडर 16 वर्ग में जीत कर दोहरा खिताब हासिल किया है।
पीजीआई रायबरेली रोड पर चल रही इस प्रतियोगिता में अंडर 10 में आयरा ने फाइनल में अदिति को 6-2,6-1 से हराया जबकि 9 वर्षीय आयरा ने अंडर 12 में आद्या को 6-3,6-4 से हराकर सबको चकित कर दिया।
ये भी पढ़ें— केडी सिंह बाबू टेनिस लीग में प्रखर, आयरा और सानिध्य चैंपियन
सिद्धार्थ ने अंडर 14 में ओम यादव को 6-1,6-1 से हराकर खिताब जीता तो अंडर 16 में सिद्धार्थ ने अमन गोयल को 6-2,6-0 से हरा कर श्रेष्ठता साबित की है। वहीं अन्डर 16 वर्ग में साशा कटियार ने आरोही को 6-4,-6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। अन्य मुकाबलों में बालक वर्ग के अंडर 10 में वंशराज ने अश्विन को, अंडर 12 वर्ग में अथर्व ने वरुण सिंह को हराकर खिताब हासिल किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!