Abhishek Sharma: कई मैचों से Abhishek Sharma को था इस खास चीज का इंतजार, खुद किया खुलासा

Abhishek Sharma ने जो पारी Punjab Kings के खिलाफ खेली है वो कई सालों तक याद रखा जाएगा लेकिन अभिषेक को भी एक चीज का खास इंतजार था।

Anupma Raj
Published on: 13 April 2025 7:26 PM IST
Abhishek Sharma: कई मैचों से Abhishek Sharma को था इस खास चीज का इंतजार, खुद किया खुलासा
X

Abhishek Sharma (Credit: Social Media)

Abhishek Sharma celebration reason revealed: आईपीएल 2025 में Punjab Kings के खिलाफ हाल ही में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराया। SRH की इस जीत के पीछे और हीरो युवा ओपनर अभिषेक शर्मा रहे जिन्होंने धुआंधार शतक लगाया था।

अभिषेक ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया उन्होंने अपनी जेब से एक पर्ची निकाली और चारों तरफ घुमाया और उसे मैदान में मौजूद लोगों को दिखाया। अभिषेक का ये पर्ची वाला सेलिब्रेशन काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।


पर्ची सेलिब्रेशन पर अभिषेक शर्मा का खुलासा (Abhishek Sharma celebration reason revealed):

अभिषेक शर्मा के पर्ची सेलिब्रेशन का राज फैंस जानना चाहते थे। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक शर्मा ने खुद इस राज का खुलासा किया और बताया कि उन्होंने यह पर्ची वाली सेलिब्रेशन क्यों की थी?

अभिषेक शर्मा ने कहा कि, मैंने इसे आज ही लिखा था क्योंकि मैं उठने के बाद आमतौर पर कुछ लिखता रहता हूं। मुझे ऐसे ही ख्याल आया कि अगर आज मैं कुछ करता हूं तो ये ऑरेंज आर्मी के लिए होगा। मुझे ऐसा लगा भी था कि आज मेरा दिन है। अभिषेक शर्मा का कहना था कि उन्हें इस दिन का बहुत समय से इंतजार था।

दरअसल यश ठाकुर ने अभिषेक शर्मा को आउट ही किया था कि अंपायर नो-बॉल दे दिया। युजवेंद्र चहल ने भी अभिषेक शर्मा का कैच गिराया। ऐसे में अभिषेक शर्मा ने शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई।

वहीं मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा कि, खेलों से लगाव है, तो इन्हीं पर लिखता भी हूं। लगभग सात सालों से डिजिटल मीडिया में सक्रिय भी रहा हूं। क्रिकेट से लेकर जैवलिन थ्रो तक, सब देखा और सब लिखा भी है। सीधी बातें करता हूं, बातें घुमाकर लिखना नहीं आता और लोगों को भ्रमित करना पसंद नहीं है। मुझे इस दिन का इंतजार था।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story