TRENDING TAGS :
सिलेक्शन कमेटी की बर्खास्तगी के बाद महेंद्र सिंह धोनी की होगी वापसी! जानिए क्या हो सकता है प्लान
भारतीय क्रिकेट टीम के सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया गया है. अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है बीसीसीआई पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मदद ले सकता है.
MS Dhoni ( Credit- Social media)
Mahendra Singh Dhoni, BCCI: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए आज सलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया है. टी-20 वर्ल्डकप में मिली करारी शिकस्त के बाद बीसीसीआई का यह कदम बहुत बड़ा माना जा रहा है. चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में 4 मेंबर थे. चेतन के दौर में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा. 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया नॉक आउट में भी नहीं पहुंच पाई थी. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था.
भारत के वर्ल्डकप 2022 में खेल गए मैच
पहला मैच- पाकिस्तान के खिलाफ- 4 विकेट से जीता
दूसरा मैच- नीदरलैंड के खिलाफ- 56 रन से जीता
तीसरा मैच- साउथ अफ्रीका के खिलाफ- 5 विकेट हार मिली
चौथा मैच- बांग्लादेश के खिलाफ- 5 रन से जीता (DRS)
पांचवा मैच- जिम्बाब्वे के खिलाफ 71 रन से जीता
छठा मैच- इंग्लैंड के खिलाफ- 10 विकेट करारी हार मिला (सेमीफाइनल)
ऊपर के 6 मुकाबलों को देखें तो भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. पाकिस्तान के अलावा इस ग्रुप में दूसरी बड़ी टीम साउथ अफ्रीका थी उसी से भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा खेले गए बाकी मैच बहुत छोटी टीमों के साथ थे. ऐसे में भारत ने किसी बड़ी टीम के खिलाफ एक भी मैच काबिले तारीफ प्रदर्शन नहीं किया. यही कारण है सबसे मजबूत दावेदार होने के बावजूद भारत को ट्रॉफी के बगैर ही हिंदुस्तान वापस लौटना पड़ा.
धोनी की मदद ले सकता BCCI
टी-20 वर्ल्डकप का आगाज़ 2007 में हुआ था. उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. उन्होंने अपनी कप्तानी पहला टी-20 वर्ल्डकप भारत की झोली में लाकर रख दिया था. उसके बाद भारतीय टीम एक बार भी यह खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. ऐसे में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि क्रिकेट बोर्ज महेंद्र सिंह धोनी के स्किल्स की मदद ले सकता है. यानी टीम को फियरलेस क्रिकेट सिखाने के लिए धोनी की मदद ली जा सकती है. याद रहे कि बोर्ड ने महेंद्र सिंह धोनी को 2021 वर्ल्डकप में मेंटॉर के तौर पर भेजा था.
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!