TRENDING TAGS :
कुंबले-कोहली विवाद में बीसीसीआई ने की थी मध्यस्थता की कोशिश
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बुधवार को कहा कि बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच समझौता कराने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं बनी।
शुक्ला ने साथ ही कहा कि अगले महीने होने वाले श्रीलंका दौरे से पहले नए कोच का चुनाव कर लिया जाएगा। कुंबले ने मंगलवार को कोहली से मनमुटाव के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
शुक्ला ने पत्रकारों से कहा , "बीसीसीआई ने इस मुद्दे को सुलझाने की पूरी कोशिश की। कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी , सीईओ राहुल जौहरी, सभी सीनियर अधिकारियों ने कुंबले और कोहली से इस मुद्दे पर बात की। प्रशासकों की समिति (सीओए) के चेयरमैन विनोद राय ने बीसीसीआई के अधिकारियों से भी इस मामले पर बात की थी।"
उन्होंने कहा, "बीसीसीआई ने मुद्दे को सुलझाने की बेहद कोशिश की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला और कुबंले ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया।"
शुक्ला ने इस बात से साफ इनकार किया है कि कुंबले के जाने का अर्थ क्रिकेटरों, खासकर कोहली को मुख्य कोच से ज्यादा अहमियत देना है।
शुक्ला ने कहा, "यह सब कोरी अफवाह है। जैसा मैंने कहा, कई बार विचारों में मतभेद होता है। बीसीसीआई ने भी अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन कई बार होता है कि आप साथ में काम नहीं कर सकते।"
उन्होंने कहा, "इसका यह मतलब नहीं है कि कप्तान को ही अहमियत दे दी गई। हम हर किसी को अहम मानते हैं। कई बार मतभेद होते हैं। वो भी इंसान हैं।"
शुक्ला ने कुंबले को उनेक भविष्य के लिए बधाई दी है। उन्होंने साथ ही कहा है कि श्रीलंका दौरे से पहले टीम को नया कोच मिल जाएगा।
उन्होंने कहा, "बीसीसीआई कुंबले को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती है। बीसीसीआई ने नए कोच का चयन करने का सोचा है। श्रीलंका दौरे से पहले नया कोच नियुक्त किया जाएगा और वह भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ कोच होगा।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!