TRENDING TAGS :
CRICKET भी होगा शामिल, जब रोम करेगा ओलंपिक 2024 होस्ट
नई दिल्ली: अगर रोम को 2024 ओलंपिक खेलों की मेजबानी हासिल होती है तो इसमें क्रिकेट को शामिल किया जाएगा। क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने को लेकर चल रही अंतरराष्ट्रीय बहस के बीच इटली ने यह घोषणा की है।
यह भी पढ़ें ... रियो ओलंपिक में नहीं खेलेंगी अफ्रीकी गोल्फर ली एन पेस, जीका वाइरस बनीं वजह
प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं ये देश
-2024 में ओलंपिक की मेजबानी हासिल करने के लिए पेरिस, लॉस एंजिल्स और बुडापेस्ट के साथ इटली भी प्रमुख दावेदारों में शामिल है।
-नए नियमों के अनुसार उसके पास पांच नए खेलों को ओलंपिक में शामिल करने का अधिकार होगा।
-वहीं पेरिस की आयोजन समिति ने भी इसी तरह की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें ... मिलिए इनसे, रियो ओलंपिक में भाग लेने वाली ये होंगी पहली TRIPLETS
तो क्रिकेट मैचों का आयोजन बोलोग्ना में होगा
-अगर रोम ओलंपिक खेलों की मेजबानी करता है तो क्रिकेट मैचों का आयोजन बोलोग्ना में किया जाएगा।
-ऐसी चर्चा है कि इसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी।
-हालांकि ऐसी भी संभावना है कि सिर्फ 12 टीमों को ही इसमें शामिल किया जा सकता है।
-अगर 12 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी तो तीन-तीन टीमें यूरोप, दो टीमें अफ्रीका, दो या तीन टीमें अमेरिका और कैरिबिया से और दो या तीन टीमें साउथ पेसिफिक क्षेत्र से हो सकती हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!