TRENDING TAGS :
मोहित शर्मा ने की गर्लफ्रेंड श्वेता से सगाई, फेसबुक पर पोस्ट की PHOTOS
लखनऊ. टीम इंडिया में पिछले कुछ वक्त से शादियों और सगाई का सीजन से चल रहा है। तेज गेंदबाज मोहित शर्मा नए साल में क्लीन बोल्ड होने वाले पहले क्रिकेटर बने हैं। सिर पर सेहरा बांधने की तरफ उन्होंने अपना पहला कदम बढ़ा दिया है। मोहित ने रविवार को नई दिल्ली के एक होटल में गर्लफ्रेंड श्वेता से सगाई कर ली। दोनों लंबे वक्त से एक-दूसरे को जानते थे। सगाई में दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए। सगाई के बाद मोहित ने फेसबुक पर कुछ फोटोज भी पोस्ट की हैं। पिछले साल युवराज सिंह ने भी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ सगाई की थी।
कौन हैं श्वेता?
* मोहित की होने वाली पत्नी श्वेता होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रही हैं।
* वो कोलकाता की रहने वाली हैं और मोहित को लंबे वक्त से जानती हैं।
[su_slider source="media: 4474,4473,4476,4477" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no"]
धोनी के साथ खेले आईपीएल
मोहित शर्मा 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़े थे और 2015 तक चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले। कप्तान धोनी उनकी गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए थे। कई मौकों पर मोहित ने गेंदबाजी के दम पर टीम को जीत दिलाई।
आईपीएल में मोहित
मैच - 47
विकेट- 57
बेस्ट- 4/14
इकॉनमी- 7.79
मोहित शर्मा का वनडे करियर
मोहित शर्मा के वनडे करियर की शुरुआत 1 अगस्त, 2013 में हुई थी। उन्होंने अपना पहला मैच बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। मोहित फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। उन्होंने आखिरी वनडे मैच पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था।
मैच - 26
विकेट- 31
बेस्ट- 4/22
इकॉनमी- 5.45
मोहित का टी-करियर
इस गेंदबाज ने पहला इंटरनेशनल टी-20 मैच ढाका में 30 मार्च, 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। डेब्यू टी-20 में उनके खाते में सिर्फ एक विकेट आया था।
मैच - 08
विकेट- 06
बेस्ट- 2/28
इकॉनमी- 8.04
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!