भारत-पाक को करोड़ों की सौगात, WTC फाइनल से पहले ही ICC ने खोल दी तिजोरी!

इस बार ICC ने कुल इनामी राशि 102 करोड़ रुपये से ज्यादा रखी है, जिसमें से विजेता और उपविजेता टीमों के लिए करीब 49.24 करोड़ रुपये तय किए गए हैं। खास बात यह है कि बाकी की सात टीमें, जिन्होंने फाइनल तक का सफर नहीं तय किया, उन्हें भी इनाम के तौर पर कुल 53.33 करोड़ रुपये मिलेंगे।

Newstrack          -         Network
Published on: 16 May 2025 7:07 PM IST
भारत-पाक को करोड़ों की सौगात,  WTC फाइनल से पहले ही ICC ने खोल दी तिजोरी!
X

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून के बीच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने खिताब को बचाने उतरेगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में जगह बनाकर ट्रॉफी जीतने का सपना देख रही है। इस बार ICC ने कुल इनामी राशि 102 करोड़ रुपये से ज्यादा रखी है, जिसमें से विजेता और उपविजेता टीमों के लिए करीब 49.24 करोड़ रुपये तय किए गए हैं। खास बात यह है कि बाकी की सात टीमें, जिन्होंने फाइनल तक का सफर नहीं तय किया, उन्हें भी इनाम के तौर पर कुल 53.33 करोड़ रुपये मिलेंगे।

भारतीय टीम इस चक्र में तीसरे स्थान पर रही

भारतीय टीम इस चक्र में तीसरे स्थान पर रही है, जिसके चलते उसे करीब 12.31 करोड़ रुपये की राशि मिलने जा रही है। वहीं, 2021 में WTC खिताब जीत चुकी न्यूजीलैंड की टीम इस बार चौथे स्थान पर रही, जिसे 10.26 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और अन्य टीमों को भी उनके प्रदर्शन के आधार पर इनाम मिलेगा। हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान, जो इस बार अंक तालिका में सबसे नीचे यानी नौवें स्थान पर रहा, उसे भी 4.1 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।

यह देखा जा सकता है कि ICC की यह रणनीति सभी टीमों को उत्साहित रखने के लिए बनाई गई है, ताकि हर टीम टेस्ट क्रिकेट को गंभीरता से ले और प्रतियोगिता में भागीदारी बनाए रखे।

अब तक WTC खिताब पर किसका रहा दबदबा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई थी। पहला फाइनल 2021 में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया। इसके बाद 2023 में भारत फिर से फाइनल में पहुंचा, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया ने उसे 209 रनों से शिकस्त दी।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story