TRENDING TAGS :
CRPF की कमांडेंट और ब्रांड एंबेसडर बनेंगी पीवी सिंधु, RIO में जीता था सिल्वर मेडल
रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) में कमांडेंट का पद मिला सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीआरपीएफ ने इसके लिए होम मिनिस्ट्री को एक प्रस्ताव भेजा है।
नई दिल्ली: रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) में कमांडेंट का पद मिला सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीआरपीएफ ने इसके लिए होम मिनिस्ट्री को एक प्रस्ताव भेजा है।
यह भी पढ़ें ... सिंधु, साक्षी, दीपा और जीतू राय बने खेल ‘रत्न’, राष्ट्रपति प्रणब ने अवॉर्ड से नवाजा
इस प्रस्ताव पर प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी की मंजूरी मिलने के बाद पीवी सिंधु को सीआरपीएफ अपना ब्रांड एंबेसडर भी बनाएगी। इसके लिए पीवी सिंधु ने भी अपनी सहमति दे दी है। बता दें कि सीआरपीएफ में कमांडेंट पुलिस में एसपी और आर्मी में कर्नल के स्तर का पद होता है।
पीवी सिंधु को राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड देते प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी
इससे पहले बीएसएफ ने क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ब्रांड एंबेसडर और आर्मी ने क्रिकेटर एमएस धोनी को मानद लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया है। गौरतलब है कि सोमवार को पीवी सिंधु को राष्ट्रपति भवन में प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी ने राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड से भी सम्मानित किया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!