SRH के खिलाफ खराब प्रदर्शन के कारण बुरी तरह ट्रोल हुए दीपक चाहर, फैंस ने उठाए सवाल

Deepak Chahar Trolled: Sunrisers Hyderabad के खिलाफ दीपक चाहर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया।

Anupma Raj
Published on: 18 April 2025 6:46 PM IST
SRH के खिलाफ खराब प्रदर्शन के कारण बुरी तरह ट्रोल हुए दीपक चाहर, फैंस ने उठाए सवाल
X

Deepak Chahar (Credit: Social Media)

Deepak Chahar Brutally Trolled: IPL 2025 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर पॉइंट्स टेबल में अपनी जगह और भी मजबूत कर ली है। मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने को कहा।

जो SRH के हित में नहीं गया। मुंबई इंडियंस ने पूरे मैच में SRH के खिलाड़ियों को रन बनाने नहीं दिया। नतीजा ये हुआ कि SRH की टीम 20 रन कम ही बना सकी और 162 ही बना सकी। जिसे मुंबई इंडियंस ने बड़ी आसानी से जीत दर्ज कर ली।


दीपक चाहर हुए जमकर ट्रोल (Deepak Chahar Brutally Trolled):

बता दें कि, SRH ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। मुंबई के गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन हैदराबाद के इस टोटल तक पहुंचने में सबसे बड़ा हाथ मुंबई इंडियंस के गेंदबाज दीपक चाहर का रहा जिन्होंने हैदराबाद के बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन दिए। जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया।

SRH ने दीपक चाहर के चार ओवर के स्पेल में कुल 47 रन बना लिए। जो महंगा साबित हुए। इतना ही नहीं दीपक चाहर ने अपने स्पेल के अंतिम ओवर में 21 रन तक दे दिए। जिसके बाद दीपक चाहर सोशल मीडिया पर अब जमकर ट्रोल हुए।

एक यूजर्स ने सोशल मीडिया पर दीपक चाहर की गेंदबाजी देख ट्वीट किया कि, दीपक चाहर काव्या क्यूटी को इम्प्रेस करने के लिए खेल रहे हैं। एक और यूजर्स ने ट्वीट कर लिखा कि, दीपक चाहर सिर्फ CSK के लिए खेलना चाहते हैं।

बता दें कि 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने रोहित शर्मा की मदद से अच्छी शुरुआत की। लेकिन रोहित के आउट होते ही मुंबई के पारी को विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव ने संभाला। अंत के ओवर में तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या ने अच्छी पारी खेली।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story