TRENDING TAGS :
विदेश में टी-20 लीग खेलने वाले युवराज बने पहले भारतीय क्रिकेटर
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले युवराज ने बीसीसीआई से विदेशी लीग में खेलने की अनुमति मांगी है जो उन्हें मिलने की पूरी संभावना है ।
नई दिल्ली: युवराज सिंह विदेश में टी20 लीग खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जायेंगे जिन्हें गुरूवार को कनाडा टी20 लीग में टोरंटो नेशनल्स ने विदेशी खिलाड़ी के रूप में चुना है । न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड भी टोरंटो नेशनल्स टीम का हिस्सा होंगे ।
ये भी देखें : पावर कार्पोरेशन ने निकाला बिजली चोरी रोकने का ये नया तरीका
पांच टीमों की लीग 25 जुलाई से 11 अंगस्त तक चलेगी
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले युवराज ने बीसीसीआई से विदेशी लीग में खेलने की अनुमति मांगी है जो उन्हें मिलने की पूरी संभावना है ।
ये भी देखें : होने वाला है युद्ध! अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की धमकी, ईरान ने कर दी बहुत बड़ी गलती
बीसीसीआई सक्रिय क्रिकेटरों को विदेशी लीग खेलने की अनुमति नहीं देता । यह भी एक कारण है कि युवराज ने संन्यास का ऐलान किया ।
वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान यूएई में टी10 लीग खेले थे । पिछले महीने इरफान पठान को ड्राफ्ट के जरिये कैरेबियाई प्रीमियर लीग में शामिल किया था लेकिन उन्होंने ना तो प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लिया था और ना ही बीसीसीआई से अनुमति ली थी ।
बीसीसीआई ने उनके भाई युसूफ को दो साल पहले हांगकांग टी20 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये दी गई एनओसी भी वापिस ले ली थी ।
(भाषा)
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!