ICC World Cup 2019: करारी हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान सरफराज ने कही ये बड़ी बात 

सरफराज ने कहा कि वह पहली बार विश्व कप में भारत से नहीं हारे है और यह सब चलता है । उन्होंने आईसीसी की वेबसाइट पर कहा ,‘‘ भारत के खिलाफ मैच के बाद से भी सब कुछ ठीक है ।’’ 

PTI
By PTI
Published on: 22 Jun 2019 10:39 PM IST
ICC World Cup 2019: करारी हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान सरफराज ने कही ये बड़ी बात 
X
pakistan- sarfaraj ahmad

लंदन: पाकिस्तान ने अभी तक पांच में से एक ही मैच जीता है लेकिन भारत से 89 रन से मिली हार के बाद उसे काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से मिली हार से चिंतित नहीं है और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को अच्छे प्रदर्शन का यकीन है ।

सरफराज ने कहा कि वह पहली बार विश्व कप में भारत से नहीं हारे है और यह सब चलता है । उन्होंने आईसीसी की वेबसाइट पर कहा ,‘‘ भारत के खिलाफ मैच के बाद से भी सब कुछ ठीक है ।’’

ये भी देखें : बजट से पहले PM मोदी की अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक, रोजगार समेत कई मुद्दों पर चर्चा

उन्होंने कहा ,‘‘मनोवैज्ञानिक रूप में भारत के खिलाफ हारने से पाकिस्तान के कप्तान पर काफी दबाव पड़ता है । लोगों को लगता है कि हम हार गए लेकिन हम विश्व कप में पहली बार हम भारत से नहीं हारे । यह सब चलता है । उम्मीद है कि हम वापसी करेंगे ।’’

भारत से हारने के एक सप्ताह बाद पाकिस्तानी टीम यह मैच खेलेगी ।

ये भी देखें : UP: मायावती ने कल बुलाई बसपा की बड़ी बैठक

सरफराज ने कहा ,‘‘ भारत से मिली हार हमारे लिये कठिन थी लेकिन मैच के बाद हमने अपने खिलाड़ियों को दो दिन का आराम दिया । उसके बाद से हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ टीम का मनोबल काफी ऊंचा है । हम मैच दर मैच फोकस कर रहे हैं और उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका को हरायेंगे । अभी हमारे लिये दरवाजे बंद नहीं हुए हैं ।’’

(भाषा)

PTI

PTI

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!