TRENDING TAGS :
IHF चैलेंज ट्राफी: भारतीय हैंडबॉल टीम ने पाकिस्तान में लहराया तिरंगा
भारत की अंडर-19 व अंडर-20 टीम ने फैसलाबाद (पाकिस्तान) में 10 से 15 मार्च तक हुई आईएचएफ चैलेंज ट्राफी में तिरंगा झंडा लहराते हुए दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। टूर्नामेंट में भारत की अंडर-19 यूथ टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को 49-30 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं अंडर 20 भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान टीम को 40-29 के स्को
लखनऊ: भारत की अंडर-19 व अंडर-20 टीम ने फैसलाबाद (पाकिस्तान) में 10 से 15 मार्च तक हुई आईएचएफ चैलेंज ट्राफी में तिरंगा झंडा लहराते हुए दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। टूर्नामेंट में भारत की अंडर-19 यूथ टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को 49-30 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं अंडर 20 भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान टीम को 40-29 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। पदक विजेता भारतीय बालक हैंडबॉल टीम के वापसी पर 16 मार्च को बाघा बार्डर (अमृतसर) पर स्वागत किया गया। वहीं भारतीय ओलपिंक संघ के महासचिव श्री राजीव मेहता ने दिल्ली के करनैल सिंंह स्टेडियम में भारतीय बालक हैंडबाल टीम का स्वागत किया एवं स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर बहुत बधाई दी।
इस अवसर पर यूपी हैंडबाल संघ के अध्यक्ष एसएम बोबडे ने श्री आनन्देश्वर पांडेय के साथ पूरी भारतीय बालक हैंडबाल टीम को बधाई दी। इस अवसर पर यूपी हैंडबाल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री निशांत जयसवाल, उपाध्यक्ष ओपी श्रीवास्तव, कोआर्डिनेटर प्रदीप राय तथा यूपी हैंडबाल संघ के अन्य पदाधिकारियों के अलावा यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विराज सागर दास, सह उपाध्यक्ष श्री अभिजीत सरकार, कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़ एवं अन्य खेलों के पदाधिकारियों ने भी बधाई दी।
भारतीय अंडर-19 यूथ टीम: अमित (कप्तान), लोकेश अहलावत, जसमीत सिंह, सुमित, अमन मलिक, दीपक, सुमित, सन्नी, सुमित, मनीष कुमार त्रिपाठी, याहिया खान, अविनाश राठौर, श्रेष्ठï, वकील, अमर मणि त्रिपाठी, कोच: शिवाजी संधू, एसके अरोरा, आशीष कार
भारतीय अंडर-20 टीम:विजय सिंह (कप्तान), लकी, नवीन सिंह, पुष्पेंद्र, सिंह, मनीष, मिथुल, सुमित, दिनेश, अंकित, शमशेर सिंह, कीर्ति, शुभम कुमार, भूपेंद्र, सुरेश, कोच: मोहिंदर लाल, देवेंद्र, सागर।

AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!