TRENDING TAGS :
India tour of England: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन, करुण नायर और श्रेयस अय्यर की वापसी पर लगी मुहर
India tour of England:अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जा रही टीम इंडिया के लिए नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी 16 सदस्यीय टीम चुनी है। उन्होंने सरफराज को बाहर रखा, जबकि करुण नायर और श्रेयस अय्यर को शामिल किया। शमी की वापसी और साई सुदर्शन को ओपनर के रूप में मौका दिया गया है।
India Tour of England (Photo: Social Media)
India tour of England: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने वाली है, जहां उसे पांच टेस्ट मैचों की अहम सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने नजरिए से इंग्लैंड दौरे के लिए एक 16 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है। सिद्धू की इस चयनित टीम में कई दिलचस्प फैसले देखने को मिले हैं। उन्होंने प्रतिभाशाली बल्लेबाज सरफराज खान को टीम से बाहर रखा है, जबकि करुण नायर और श्रेयस अय्यर को शामिल किया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी टीम में जगह मिली है, जो चोट के बाद वापसी की ओर बढ़ रहे हैं।
सिद्धू की 16 सदस्यीय टीम
सिद्धू द्वारा चुनी गई टीम में कुल पांच तेज गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के कंधों पर रखी गई है। विकेटकीपिंग के विकल्प के तौर पर ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है। बल्लेबाजों में साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, करुण नायर और नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया है।
हेडिंग्ले टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
सिद्धू ने पहले टेस्ट के लिए भी अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन घोषित की है। उन्होंने सलामी जोड़ी के रूप में साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल को रखा है। तीसरे नंबर पर शुभमन गिल, चौथे पर केएल राहुल और पांचवें स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को रखा गया है। मिडिल ऑर्डर में नीतीश कुमार रेड्डी और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को जगह दी गई है। गेंदबाजी आक्रमण की कमान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह संभालते नजर आ सकते हैं।
सिद्धू की संभावित प्लेइंग इलेवन
साईं सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद शमी मोहम्मद सिराज,अर्शदीप सिंह